महबूबा मुफ्ती को आतंकवादी घोषित कर जेल भेज देना चाहिए : शिवसेना

मुंबई। कश्मीर में तनाव के बीच शिवसेना ने पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती को लेकर विवादित बयान दिया है। पार्टी ने सोमवार को कहा कि अनलॉफुल एक्टिविटिज प्रीवेंशन एक्ट (UAPA) के तहत पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती को आतंकवादी घोषित किया जाना चाहिए और आतंकवाद की भाषा बोलने के लिए उन्हें जेल भेज देना चाहिए। पार्टी ने अपने मुखपत्र सामना में कहा, ‘महबूबा मुफ्ती ने अनुच्छेद 35A पर चेतावनी दी है। कश्मीर के लोगों को बलिदान के लिए तैयार रहना चाहिए। महबूबा अलगाववादियों की भाषा बोल रही हैं। गृह मंत्री को इसे बर्दाश्त नहीं करना चाहिए। यह आतंकवाद की भाषा है।’
कश्मीर में हिंसा पैदा करने की योजना में सफल हो जाएगीं महबूबा
पार्टी ने यह भी कहा ‘गृह मंत्री ने आतंकवाद-विरोधी कानून को मजबूत बनाया है और इसे संसद में पारित करवाया है। इस कानून के अनुसार, किसी भी व्यक्ति को आतंकवादी घोषित किया जा सकता है और उसे हिरासत में लिया जा सकता है। इस कानून के अनुसार, महबूबा मुफ्ती को आतंकवादी घोषित कर के जेल भेज दिया जाना चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो महबूबा कश्मीर में हिंसा पैदा करने की योजना में सफल हो जाएगीं।’