Kapil Sharma ने किया खुलासा, पहली नौकरी में मिले थे मात्र इतने रूपये… अब करोड़ों की कमाई

नई दिल्ली। आज दुनिया में जितने भी कामयाब लोग हैं उन्होने अपने करियर कि शुरुआत नीचले पायदान से ही की है। ऐसी ही कहानी है कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा की। ‘द कपिल शर्मा शो’ में एक दिन में ही लाखों रुपए कमा लेने वाले कपिल शर्मा अपने स्ट्रगल के दिनों में एक मामुली काम किया करते थे।
बीते शनिवार कपिल शर्मा के शो में फिल्म ‘खानदानी शफाखाना’ की लीड कास्ट सोनाक्षी सिन्हा और बादशाह आए थे। इस पूरे एपिसोड में लीड कास्ट ने काफी मस्ती की थी। कपिल शर्मा ने शो के बीच में ही सोनाक्षी से उनके पहले काम के बारे में पूछा था जिसके जवाब के बाद कपिल ने खुलासा करते हुए बताया कि मैने एक फैक्ट्री में काम किया है जिस नौकरी के मुझे मात्र 1500 रुपये मिले थे।
आगे कपिल ने बताया कि वो एक कपड़ों में छपाई करने की फैक्ट्री थी जहां कपिल भी छपाई का काम करते थे। ये सुनकर अर्चना ने कपिल के मजे लेते हुए कहा कि कोई बात नही अब तो तू नोट छापता है।
दरअसल ये सवाल जवाब का सिलसिला सोनाक्षी सिन्हा से शुरु हुआ था। सोनाक्षी ने इस सवाल के जवाब में बताया कि उन्होनें एक फैशन शो में बैकग्राउंड क्रू के साथ चेयर जमाने का काम किया था जिसके लिए उन्हे पहली कमाई के रूप में 3000 रूपये दिए गए थे।
इसी के साथ बादशाह ने भी अपनी पहली कमाई का खुलासा करते हुए कहा कि उन्हे सबसे पहले रैप करने के लिए मात्र 300 रुपये मिले थे। हालांकि शो एक फैमस सिंगर के साथ था।
आपको बता दें कि इन दिनों कपिल शर्मा अपनी वाईफ के साथ अपने बैबीमून पर गए हुए हैं। जहां से वे लगातार अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं।