ब्रेकिंग
धार्मिक यात्रा का दुखद अंत: भोपाल के पास खूनी संघर्ष, ट्रैक्टर से टकराई पिकअप; 5 श्रद्धालुओं ने मौके... सड़क पर शव रख किन्नरों का बवाल: सागर में मर्डर या सुसाइड? जबरन गोमांस खिलाने के आरोपों ने बढ़ाई पुलि... केरल में खेल जगत को लगा सदमा: SAI हॉस्टल में मिली दो महिला खिलाड़ियों की लाश, सुसाइड या साजिश? जांच ... संवैधानिक संकट या सियासी साज़िश? रांची में ED बनाम पुलिस; बाबूलाल मरांडी बोले— 'नहीं सहेंगे बंगाल जै... नोएडा-ग्रेटर नोएडा के 'लापता' वोटर्स पर एक्शन: 1.76 लाख लोगों को नोटिस भेजेगा प्रशासन, पेशी के बाद ह... BMC इलेक्शन 2026: मतदान केंद्र पर फिल्मी सितारों की कतार, सुनील शेट्टी के 'खास मैसेज' ने युवाओं में ... काव्या मारन का मास्टरस्ट्रोक: जिस खिलाड़ी पर लगाया दांव, उसने पहले ही मैच में टीम को बना दिया चैंपिय... ईरान का ट्रंप को खौफनाक अल्टीमेटम: सरकारी टीवी पर जारी किया 'डेथ वारंट', लिखा— इस बार गोली सीधे पार ... RBI का बड़ा मास्टरस्ट्रोक: भारतीय बैंकिंग को मिलेगी नई ऊर्जा, युवाओं के लिए खुलेंगे करियर के हजारों ... Google Gemini हुआ पहले से ज्यादा ‘स्मार्ट’, ऐप में जुड़ा Personal Intelligence फीचर
देश

कनाट प्लेस में अब नहीं दिखेंगे आपके सामने हाथ फैलाने वाले, डेढ़ माह चला अभियान, अब मिली मुक्ति

नई दिल्ली। कनाट प्लेस इलाके में डेरा डाले भिखारियों से अब मुक्ति मिल गई है। दिल्ली पुलिस, गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) की मदद से चलाए गए अभियान से कनाट प्लेस डेढ़ माह में भिखारी मुक्त हुआ है। यहां से 300 के करीब भिखारियों को अलग-अलग आश्रय गृहों में रखा गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कनाट प्लेस में कोई भी भिखारी न रहे।

अधिकारियों का कहना है कि हटाए गए भिखारियों में 90 प्रतिशत भिखारी प्रसिद्ध हनुमान मंदिर के परिसर में रहते थे। इनमें सात परिवार ऐसा था, जो 15 वर्षो से यहां रह रहा था। इनके परिवारों के बच्चे या तो भीख मांगते या फिर रेहड़ी-पटरी पर सामान बेचने का काम करते थे। माना जा रहा है कि कनाट प्लेस राजधानी का पहला ऐसा स्थान बना है, जो अब भिखारी मुक्त है। इससे पहले जो भी कनाट प्लेस घूमने आता तो उन्हें सबसे पहले भिखारियों से सामना करना पड़ता था। नेशनल दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल भार्गव के मुताबिक, एसएचओ अमरेंद्र राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लगातार अभियान चला कर कनाट प्लेस की वर्षो पुरानी बुनियादी समस्याओं में से एक भिखारियों से छुटकारा दिलाया है।

भिखारियों में नशे के आदी भी

यहां रह रहे तीन सौ भिखारियों में कई ड्रग्स के आदी भी हैं। भिखारियों को ड्रग्स बेचने वाले 10 तस्करों को भी पकड़ा गया है। हनुमान मंदिर के पास रहने वाले भिखारियों में अधिकतर महाराष्ट्र, राजस्थान और दक्षिण भारत के राज्यों के रहने वाले हैं। जो लोग नशे के आदी थे, उन्हें नशा मुक्ति केंद्रों में भेजा गया है।

अपराध में भी आई कमी

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभियान के तहत की गई कार्रवाई का परिणाम है कि कनाट प्लेस इलाके में होने वाले अपराधों में भी कमी आई है। चोरी, झपटमारी व सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने आदि की शिकायतों में काफी कमी आई है।

Related Articles

Back to top button