गुलाम नबी आजाद का बड़ा आरोप, कहा- कश्मीरियों को पैसे देकर मिल रहे हैं डोभाल

नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर में मोदी सरकार के बड़े एक्शन के बाद जम्मू- कश्मीर में धारा 144 लगा दी गई है। धारा 370 हटाने के बाद जम्मू-कश्मीर में तनाव की स्थिति को कम करने के लिए तमाम तरह की कोशिशें की जा रही हैं। वहीं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने बुधवार को शोपियां में आम लोगों से मुलाकात की। जहां पर उन्होंने वहां के कुछ लोगों के साथ मुलाकात भी की। इस मामले पर कांग्रेस के सीनियर लीडर गुलाम नबी आजाद ने बेहद विवादास्पद बयान दिया है।
इस बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में आजाद ने ‘पैसे देकर लोगों को साथ लेने’ का आरोप लगाया। जब मीडिया ने गुलाम नबी आजाद से पूछा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार कश्मीर में आम लोगों से मिल रहे हैं, इस पर आजाद ने कहा, ‘पैसे देकर आप किसी को भी साथ ले सकते हैं।’ आजाद ने कहा कि कश्मीर के लोगों पर कर्फ्यू लगाकर कानून बनाया गया है, भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है।