ब्रेकिंग
देवघर में मकर संक्रांति पर उमड़ी भक्तों की भीड़, बाबा बैद्यनाथ धाम में विशेष भोग और पूजा का आयोजन दुमका में बस और ट्रक की सीधी टक्कर, हादसे में 12 से अधिक यात्री घायल पाकुड़ में ट्रेन डिरेल का मामला: रेल पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार चाइनीज मांझा पतंग ही नहीं काटती है जिंदगी की डोर भी, भूल से भी न करें इस्तेमाल जमशेदपुर में युवक का शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी दुमका में सोहराय मिलन समारोह: ढोल-मांदर की थाप पर आदिवासियों संग झूमे विदेशी मेहमान हजारीबाग में अपनी ही सरकार के खिलाफ मुखर हुए पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, खनन और ट्रांसपोर्ट ठप, कंपनी... राज्यसभा सांसद आदित्य साहू के हाथों में झारखंड भाजपा की कमान, 21 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों के नाम की भ... ज्वेलरी शॉप में नकाबपोश की एंट्री पर रोक का विरोध, पुलिस से वैकल्पिक व्यवस्था की मांग छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल, 307 ब्लॉक अध्यक्षों की हुई नियुक्ति, AICC ने जारी की लिस्ट
देश

रायपुर नगर निगम की सख्ती के बाद व्यवस्थित होने लगा शास्त्री बाजार

रायपुर। महापौर एजाज ढेबर ने गुरुवार को शास्त्री बाजार में पहुंचकर सब्जी विक्रेताओं को पाटे में ही बैठकर व्यवसाय करने की समझाइश दी। इस सप्ताह वे चौथी बार बाजार का निरीक्षण करने पहुंचे थे।इसका असर भी बाजार में दिखने लगा है।सब्जी विक्रेताओं के पाटे में बैठकर व्यवसाय करने से यहां की सड़के पूरी तरह से साफ होने से लोगों को आने-जाने में दिक्कत नहीं हो रही है।

महापौर के साथ निगम आयुक्त प्रभात कुमार भी बाजार का निरीक्षण कर चुके हैं।जोन क्रमांक चार के सहायक राजस्व अधिकारी बलदाऊ वर्मा ने बताया कि बाजार में सब्जी व्यवसायियों के लिए चार फीट लंबा और चार फीट चौड़ा चबूतरा बनाया गया है।बाजार में कुल आठ सौ चबूतरे बनाएं गए हैं।इनमें से 370 चबूतरे ही लाइसेंसी सब्जी वालों को आबंटित हैं। इसके बदले में वे हर महीने 50 रुपये किराया देते हैं। बाजार में कुल छह सौ सब्जी विक्रेता होंगे। सभी लोग चबूतरे में बैठ कर व्यवसाय करेंगे तब भी बहुत सारे चबूतरे खाली पड़े रहेंगे।किंतु अक्सर सब्जी वालों के साथ ही लाइसेंसी सब्जी विक्रेता भी चबूतरे को छोड़कर नीचे सड़क पर सब्जी बेचने लगते हैं।इसके कारण बाजार में अव्यवस्था फैल जाती है।

आठ सौ पाटों में 370 को लाइसेंस, बाकी खाली

महापौर ढेबर के निर्देश पर बाजार के सभी पाटों की नंबरिंग कर दी गई है।यहीं नहीं तड़के चार बजे से बाजार विभाग और जोन क्रमांक चार के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर निगरानी कराई जा रही है।ये कर्मी बाजार की सबसे अधिक भीड़ के समय सुबह 10 बजे तक मौजूद रहते हैं।दोपहर और शाम को नगर निवेश की टीम भी यहां जांच के लिए पहुंचती है।यहां के चार चबूतरों को थोक सब्जी विक्रेताओं ने कब्जा कर रखा था।

इसे नीलामी चबूतरा भी कहा जाता है। उन्हें भी उन चबूतरों से हटाकर छोटे सब्जी विक्रेताओं को दे दिया गया है। इस बाजार के आठ सौ चबूतरों की नीलामी साल 1985 की गई थी। जिसमें से 370 दुकानदारों को लाइसेंस मिला था,बाकी चबूतरे खाली हैं। अब उन्हें भी आबंटित करने की तैयारी की जा रही है।इससे बाजार पूरी तरह व्यस्थित हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button