ब्रेकिंग
धार्मिक यात्रा का दुखद अंत: भोपाल के पास खूनी संघर्ष, ट्रैक्टर से टकराई पिकअप; 5 श्रद्धालुओं ने मौके... सड़क पर शव रख किन्नरों का बवाल: सागर में मर्डर या सुसाइड? जबरन गोमांस खिलाने के आरोपों ने बढ़ाई पुलि... केरल में खेल जगत को लगा सदमा: SAI हॉस्टल में मिली दो महिला खिलाड़ियों की लाश, सुसाइड या साजिश? जांच ... संवैधानिक संकट या सियासी साज़िश? रांची में ED बनाम पुलिस; बाबूलाल मरांडी बोले— 'नहीं सहेंगे बंगाल जै... नोएडा-ग्रेटर नोएडा के 'लापता' वोटर्स पर एक्शन: 1.76 लाख लोगों को नोटिस भेजेगा प्रशासन, पेशी के बाद ह... BMC इलेक्शन 2026: मतदान केंद्र पर फिल्मी सितारों की कतार, सुनील शेट्टी के 'खास मैसेज' ने युवाओं में ... काव्या मारन का मास्टरस्ट्रोक: जिस खिलाड़ी पर लगाया दांव, उसने पहले ही मैच में टीम को बना दिया चैंपिय... ईरान का ट्रंप को खौफनाक अल्टीमेटम: सरकारी टीवी पर जारी किया 'डेथ वारंट', लिखा— इस बार गोली सीधे पार ... RBI का बड़ा मास्टरस्ट्रोक: भारतीय बैंकिंग को मिलेगी नई ऊर्जा, युवाओं के लिए खुलेंगे करियर के हजारों ... Google Gemini हुआ पहले से ज्यादा ‘स्मार्ट’, ऐप में जुड़ा Personal Intelligence फीचर
देश

एक बार फिर धोखा दे गई बिहार पुलिस की दगाबाज बंदूकें, सलामी देने के दौरान नहीं चलीं गोलियां

आराः बिहार पुलिस की बंदूकों ने एक बार फिर मौके पर ही धोखा दे दिया है। ये तस्वीर बिहार के आरा जिले से सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है, जहां राजद के कद्दावर नेता हरिनारायण के निधन पर अंतिम विदाई देने के समय बिहार पुलिस की बंदूकें टॉय टॉय फिस हो गई। वहीं इससे वहां मौजूद पुलिस अधिकारी और बिहार पुलिस के जवानों की खूब किरकिरी भी हुई।

वायरल हो रही तस्वीरों में साफ देखा जा रहा है कि पूर्व मंत्री के अंत्येष्टि के दौरान बिहार पुलिस के जवान बंदूक से जैसे ही सलामी देने की कोशिश करते है तभी उनकी बंदूकें धोखा दे जाती है। वहां मौजूद जगदीशपुर डीएसपी श्याम किशोर रंजन से लेकर अन्य अधिकारी अचंभित होकर आवाक नजर आए। वहीं पीछे से कुछ लोगों ने पुलिस जवानों को राइफल सही तरीके से रखने की सलाह दी।

अधिकारियों ने उनकी बात मानकर जवानों को हथियार सही तरीके से ऊपर रखने का निर्देश भी दिया। हालांकि इस दौरान कुछ बंदूकों से निकली गोलियों ने अंतिम विदाई के रूप में दी जाने वाली सलामी की भरपाई कर दी, लेकिन कुछ धोखा देने से बाज नहीं आई। इस मामले में पुलिस अधिकारियों से जानने की कोशिश की गई तो वो टाल मटोल करते हुए नजर आए। बहरहाल यह पहला मौका नहीं है, जब बिहार पुलिस की बंदूकें दगाबाज हो गई।

बता दें कि इससे पहले भी आरा में शहीद जवान रमेश रंजन के अंतिम विदाई में भी बिहार पुलिस की बंदूकें धोखा दे गई थी। पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा के अंतिम विदाई के क्षण भी बिहार पुलिस की बंदूकें टॉय टॉय फिस हो गई थी, जिससे बिहार पुलिस की काफी किरकिरी भी हुई थी।

Related Articles

Back to top button