पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देश में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी वह थाना प्रभारी द्वारा संबंधित थानों पर व आगामी एमएलसी चुनाव गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत शांति एवं सुरक्षा-व्यवस्था बनाए रखने एवं किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति से निपटने के उद्देश्य से आज दिनांक 22.01.2023 को जनपद के समस्त थानों व रिजर्व पुलिस लाइन्स में सम्बन्धित क्षेत्राधिकारीगण की उपस्थिति में पुलिस टीम को दंगा निरोधक / बलवा निरोधक उपकरणों का प्रशिक्षण एवं अभ्यास कराया गया।
पुलिस बल के कर्मियों को विभिन्न प्रकार के शस्त्रों एवं दंगा नियंत्रण उपकरणों के संचालन का प्रशिक्षण प्रदान किया गया व पुलिस बल को दंगाईयों से निपटने के लिए विभिन्न तरीके / गुर सिखाये गये । अभ्यास के दौरान भीड़ को तितर बितर करने के विभिन्न तरीकों के साथ फायर ब्रिगेड की गाड़ी से पानी की बौछार / लाठी चार्ज / आँसू गैस के गोले और दंगाईयों पर रबर के गोले / एंटी राइट गन / रबर बुलेट गन / टीयर गैस गन / हैंड ग्रेनेड / मिर्ची बम आदि शस्त्रों को चला कर पूर्वाभ्यास किया गया साथ ही विभिन्न टीमें बनाकर दंगा नियत्रंण हेतु अमल में लाये जाने वाले सभी विधिक प्रावधानों का क्रमवार अभ्यास किया गया। इसके अतिरिक्त समस्त थाना क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल द्वारा कस्बा एवं संवेदनशील एरिया में फ्लैग मार्च किया गया।