पर्यावास भवन में तीसरी मंजिल पर खाद्य विभाग के दफ्तर में भड़की आग, फर्नीचर, दस्तावेज, कंप्यूटर जलकर खाक
भोपाल । अरेरा हिल्स स्थित पर्यावास भवन की तीसरी मंजिल में स्थित खाद्य आपूर्ति निगम के दफ्तर में आग लगने की वजह से कम्प्यूटर, एसी समेत अन्य इलेक्ट्रानिक सामान के साथ महत्वपूर्ण दस्तावजे जल गए। सीढ़ियों से ऊपर जाने का रास्ता बंद होने से 170 फीट ऊंची हाइड्रोलिक मशीन की मदद से तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। नगर निगम के अग्निशमन अमला प्रभारी रामेश्वर नील ने बताया कि पर्यावास भवन की तीसरी मंजिल पर खाद्य आपूर्ति निगम का कार्यालय है। 25-26 जनवरी की दरमियानी रात यहां आग लगने की सूचना फायर कंट्रोल रूम को दी गई थी। इसके बाद मौके पर पर बोगदा पूल से तीन, फतेहगढ़ और बैरागढ़ फायर स्टेशन से एक-एक दमकल के साथ हाइड्रोलिक प्लेटफार्म मशीन भेजी गई थी। इमारत में जिस स्थान पर कार्यालय था, वहां पहुंचने का रास्ता नहीं था। ऐसे में हाइड्रोलिक मशीन की मदद से इमारत के पीछे 70 मीटर ऊंचाई पर कार्यालय का कांच तोड़तकर आग बुझाई गई। खाद्य आपूर्ति निगम के अधिकारियों ने बताया कि आग से कितना नुकसान हुआ है, इसका आकलन किया जा रहा है।
कार्यालय में नहीं थी वेंटिलेशन की जगह
दमकलकर्मी नौशाद अली ने बताया कि खाद्य आपूर्ति निगम के कार्यालय में रात को जिस समय आग लगी, कोई मौजूद नहीं था। पर्यावास भवन के गेट पर सुरक्षा गार्ड थे। जिस कार्यालय में आग लगी, वहां वेंटिलेशन की सुविधा भी नहीं थी। इससे आग अंदर ही जलती रही, जब इसकी लपटें बाहर निकलने लगी तो सुरक्षा गार्डों को जानकारी लगी। इसके बाद उन्होंने फायर कंट्रोल रूम को सूचना दी। यदि समय पर आग लगने की सूचना मिल जाती तो नुकसान कम होता।