नई दिल्ली । वैधानिक चेतावनीः सिगरेट पीना स्वास्थ्य के लिए बुहत ही हानिकारक है। लेकिन अब सिगरेट पीना न सिर्फ सेहत, बल्कि आपकी जेब के लिए भी हानिकारक साबित होगा। क्योंकि मोदी सरकार ने सिगरेट पर लगने वाली ड्यूटी को बढ़ा दिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बीते हफ्ते बजट पेश किया था, उसमें सिगरेट पर लगने वाली ड्यूटी को 16 प्रतिशत बढ़ाने का ऐलान किया। पान-मसाला, बीड़ी-सिगरेट पर नेशनल कैलेमिटी कंटीन्जेंट ड्यूटी यानी एनसीसीडी लगाई जाती है। 3 साल में ये पहली बार है, जब एनसीसीडी को बढ़ाया गया है। आखिरी बार 2020 के बजट में इस बढ़ाया गया था।
2020 के बजट में सिगरेट पर 212 से 388 फीसदी तक एनसीसीडी को बढ़ा दिया गया था। ये सिगरेट के साइज और टाइप के हिसाब से था। ये पहली बार था जब एक बार में ही सिगरेट पर ड्यूटी को इतना ज्यादा बढ़ाया गया था। इस बार ड्यूटी को 16 फीसदी बढ़ाया गया है और इस वजह से 10 सिगरेट वाला पैकेट कम से कम पांच रुपये तक महंगा हो सकता है।
65 मिमी तक लंबी सिगरेट के एक हजार पीस पर 440 रुपये ड्यूटी लगती थी, जो अब बढ़कर 510 रुपये हो गई है। 65 से 70 मिमी लंबी सिगरेट के एक हजार पीस पर भी ड्यूटी 440 से बढ़कर 510 रुपये हो गई है। वहीं, 70 से 75 मिमी लंबी सिगरेट के एक हजार पीस पर ड्यूटी को 545 से बढ़ाकर 630 रुपये कर दिया गया है।
लिहाजा, अगर अब आप 10 सिगरेट वाला पैकेट लेते हैं, तब आपको 5 से 6 रुपये ज्यादा चुकाना होगा। अगर 20 सिगरेट वाला पैकेट है,तब ये 10 से 12 रुपये महंगा हो सकता है।