पंजाब पुलिस ने गैंगस्टरों व आतंकियों पर शिकंजा कसने के लिए इस साल एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) का गठन किया है। इसकी कमान एडीजीपी रैंक के अधिकारी को सौंपी गई। पुलिस 16 मार्च से लेकर अब तक 140 गैंगस्टर या आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश कर 555 आरोपियों को दबोच चुकी है। इसके साथ ही पांच आरोपियों को मारने में भी सफल रही है। ये बातें पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने बजट सेशन के मौके पर अपने अभिभाषण में शुक्रवार को विधानसभा में कहीं।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा 510 हथियार और 129 वाहन भी बरामद किए गए हैं। सरकार की तरफ से महिला, बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों को थानों में जाकर धक्के न खाने पड़ें इसे ध्यान में रखकर स्पेशल हेल्प डेस्क स्थापित की गई है। जहां पर फ्रेंडली माहौल में उनकी शिकायतों का निपटारा किया जाता है। हेल्प डेस्क पर मुख्य रूप से यौन उत्पीड़न, हिंसा और घरेलू दुर्व्यवहार की शिकायतों को पहल के आधार पर सुना जाता है।इन दिनों साइबर अपराध भी पुलिस के लिए एक चुनौती बने हुए हैं। अपराधियों से निपटने के लिए राज्य सरकार ने पुलिस को मजबूत किया है। राज्य साइबर अपराध सेल में डिजिटल जांच प्रशिक्षण एवं विश्लेषण केंद्र बनाए गए हैं। इनकी अपग्रेडेशन के लिए 30 करोड़ रुपये की लागत से काम किए जा रहे हैं। भ्र