ब्रेकिंग
Hyderabad Fire Tragedy: हैदराबाद फर्नीचर शोरूम में भीषण आग, बेसमेंट में जिंदा जले 5 लोग, 22 घंटे बाद... अकील अख्तर ने थामा पतंग का साथ! झारखंड में AIMIM का बड़ा दांव, पाकुड़ की राजनीति में मचेगी हलचल मिर्जापुर जिम धर्मांतरण मामला: कोर्ट ने आरोपी इमरान को भेजा जेल, 14 दिन की जुडिशियल रिमांड पर फैसला Singrauli Mine Collapse: सिंगरौली में बड़ा हादसा, मिट्टी की खदान धंसने से 3 लोगों की मौत, 2 की हालत ... MBMC Election Results 2026: मीरा भयंदर में बीजेपी का दबदबा, लेकिन मेयर की कुर्सी के लिए विपक्षी एकजु... Suicide Case: पिता ने टोकना तो नाराज हुआ बेटा, ऑटो के अंदर फंदा लगाकर दी जान; परिजनों का रो-रोकर बुर... Gwalior Crime: ग्वालियर में 'लुटेरी दुल्हन' गैंग का भंडाफोड़, शादी के नाम पर ठगने वाली दुल्हन समेत 7... ईरान: आयतुल्ला खामेनेई का बड़ा फैसला, बेटे मसूद को बनाया सुप्रीम लीडर दफ्तर का प्रमुख; जानें वजह Natural Pest Control: चींटी, कॉकरोच और मच्छरों से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय, नोट करें ये नेचुरल टिप... BBL 2026 Winner: पर्थ स्कॉर्चर्स ने छठी बार जीता खिताब, MI और CSK का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास
देश

Passport बनवाने के लिए पोस्ट ऑफिस में भी कर सकते हैं अप्लाई, जानें पासपोर्ट बनवाने का पूरा प्रोसेस

पोस्ट ऑफिस के अलावा विदेश मंत्रालय आपको पासपोर्ट आवेदन के लिए ऑनलाइन सुविधा भी देता है. इसके लिए आपको विदेश मंत्रालय के वेबसाइट पर जाकर पासपोर्ट के लिए आवेदन फॉर्म फिल करना होगा.

विदेश जाने के लिए हर व्यक्ति को पासपोर्ट की जरूरत पड़ती है. ऐसा आमतौर पर माना जाता है कि पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया बहुत लंबी और जटिल होती है. कई बार लोगों को समझ में नहीं आता है कि पासपोर्ट कहां और कैसे बनवाएं. अगर आप भी पासपोर्ट बनवाने के आवेदन को लेकर कंफ्यूज हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम आपके लिए बेहद काम की खबर लेकर आए हैं. आप पासपोर्ट बनवाने के लिए पोस्ट ऑफिस में भी जाकर आवेदन कर सकते हैं.

पोस्ट ऑफिस में इस तरह कर सकते हैं आवेदन-

 लेकिन, अगर आपके घर से पासपोर्ट सर्विस सेंटर बहुत ज्यादा दूर है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप यहीं काम पोस्ट ऑफिस के कॉमन सर्विस सेंटर में भी करा सकते हैं. पोस्ट ऑफिस ने पासपोर्ट बनाने के लिए आवेदन की सुविधा कॉमन सर्विस सेंटर में शुरू कर दी है. फिलहाल इस सुविधा को देश के 424 पोस्ट ऑफिस  में शुरू किया गया है. यहां कोई भी पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकता है. यह सुविधा विदेश मंत्रालय द्वारा शुरू की गई है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग पासपोर्ट आसानी से बनवा सकें. पासपोर्ट बनाने के लिए आवेदन की जानकारी लेने के लिए आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं.

पासपोर्ट बनाने के लिए ऑनलाइन भी किया जा सकता है आवेदन-पोस्ट ऑफिस के अलावा विदेश मंत्रालय आपको पासपोर्ट आवेदन के लिए ऑनलाइन सुविधा भी देता है. इसके लिए आपको विदेश मंत्रालय के वेबसाइट पर जाकर पासपोर्ट के लिए आवेदन फॉर्म फिल करना होगा. तो चलिए जानते हैं उस प्रक्रिया के बारे में-

-पासपोर्ट बनवाने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट  passportindia.gov.in. पर क्लिक करें.-अगर पर पहले के यूजर हैं तो फटाफट User ID और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.-अगर आप पहले से Regered नहीं हैं तो सबसे पहले खुद को रजिस्टर करें.-इसके लिए सबसे पहले New User पर क्लिक करके Reger Now के ऑप्शन को चुनें.-इसके बाद अपना यूजर आई डी और पासवर्ड बनाकर Captcha Code दर्ज करें.

-इसके बाद खुद को रजिस्टर कर लें.– फिर आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको सभी जानकारी जैसे नजदीकी पासपोर्ट ऑफिस की डिटेल, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, डेट ऑफ बर्थ और लॉगइन आईडी दर्ज करें.-फिर आपको पासपोर्ट सेवा ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करें.-फिर इसके बाद आपसे कई जानकारी मांगी जाएगी जिसे सही तरह से फील करें. किसी भी गलत जानकारी पर आपका फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है.-इसके बाद इस फॉर्म को Submit कर दें.-अब आपको पासपोर्ट ऑफिस के लिए Appointment लेना होगा.  -इसके लिए सबसे पहले पासपोर्ट अप्लाई की फीस देनी होगी और फिर उसका Slip निकालकर रख लें.-इसके बाद Appointment वाले दिन पासपोर्ट ऑफिस में Slip लेकर जाएं और वहां सारी जानकारी वेरीफाई की जाएगी.-इसके बाद Police Verification की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.-आखिर में आपका पासपोर्ट Indian Post के द्वारा आपके घर 15 दिन में पहुंच जाएगा.

Related Articles

Back to top button