शेखपुरा जिले के शेखपुरा-बरबीघा रोड में शनिवार की आधी रात एक ऑटो को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, तीन अन्य लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए। मृतक की पहचान गवय गांव निवासी 35 वर्षीय संटू राम के रूप में की गई ।
ग्रामीणों से मिली सूचना में बताया गया कि संटू राम गांव में ऑटो चलाने का काम करता था। इसी बीच शनिवार रात्रि में ग्रामीण प्रमोद राम के बेटी की तबीयत खराब हो गई। परिजन इलाज के लिए उसे संटू राम के ऑटो से लेकर बरबीघा ले गए।
वहां से लौटने के क्रम में औधे गांव के मोड़ पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी। भीषण हादसे में चालक की मौके पर मौत हो गई। अन्य तीन लोग जख्मी हो गए। सभी घायलों को पुलिस की मदद से सदर अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
पुलिस ने बताया कि चालक की मौके पर ही मौक हो गई, जबकि अन्य तीन लोगों की हालत अभी ठीक है। पुलिस के द्वारा लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया।