ललितपुर में एक ट्रक ने बाइक को रौंद दिया। ट्रक चालक बाइक को घसीटते हुए दो किलोमीटर दूर ले गया। हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने शवो ंको कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
उत्तर प्रदेश के ललितपुर में दर्दनाक हादसा हुआ हुआ है। हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, कोतवाली इलाके के अंतर्गत ग्राम चीरा के सामने पाचौनी तिराहे के पास झांसी की तरफ जा रही एक बाइक को पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद बाइक को घसीटता हुआ काफी दूर तक ले गया, जिससे बाइक पर सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
ग्राम चीरा के पास बाइक सवार दो युवकों के शव पड़े मिले, जिस पर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आगे जाकर देखा तो बाइक और एक युवक का शव करीब दो किलोमीटर दूर ग्राम दुर्जनपुरा मोड़ के पास हाईवे पर पड़ा मिला।
मृतकों में थाना बार के मथुराडांग निवासी अवधेश (25) पुत्र पूरन बंशकार, ग्राम बांसी निवासी बबलू (21) पुत्र राजा वर्मा और मध्य प्रदेश के जिला सागर के ग्राम बमनी निवासी पुरुषोत्तम (25) पुत्र जमुनादास बताए गए हैं। पुलिस ने तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं और परिजनों को सूचना दे दी है।