इंदौर । इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में सोमवार रात बदमाशों ने एक युवक को अगवा कर रातभर उसकी पिटाई की। उसे जख्मी कर छोड़ा गया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया है। युवक की एक युवती से दोस्ती थी। उसे इसी कारण पीटा है। पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, घटना सोमवार रात करीब पौने दस बजे की है। फरियादी अभिजीत दास लाजिस्टिक कंपनी में नौकरी करता है। उसकी लक्ष्मी नामक युवती से दोस्ती है। सोमवार पौने दस बजे रामचंद्र शिंदे ने अभिजीत को कॉल बुलाया और कहा कि उससे बात करना है। वह रेडिसन चौराहा पहुंचा तो रामचंद्र शिंदे, नरेंद्र शिंदे, राहुल उर्फ ऋषि गुर्जर और साहिल राय मिले।
पिटाई के बाद हत्या की धमकी दी
सभी आरोपितों ने अभिजीत को धमकाया और साहिल की बाइक से दस्तूर गार्डन की तरफ ले गए। चारों ने मिलकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद रामचंद्र का दोस्त तनवीर भी वहां आ गया। सभी ने अभिजीत को डंडे और बेल्ट से पीटा। आरोपितों ने घंटों पीटा और धमकाया कि आज के बाद लक्ष्मी से बात की तो हत्या कर देंगे। खजराना टीआइ दिनेश वर्मा के मुताबिक, आरोपितों के खिलाफ मारपीट, अपहरण का केस दर्ज किया है। पुलिस ने देर रात छापा मारकर पांच आरोपितों को गिरफ्तार भी कर लिया।