बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर परिसर में दीवार से लगा हुआ ही वार्ड-65 के पार्षद मृदुल अग्रवाल का कार्यालय है। बावड़ी कार्यालय से लगी हुई है। मंदिर में रामनवमी पर हवन चल रहा था, जिसमें शामिल होने विधायक आकाश विजयवर्गीय भी पहुंचने वाले थे। हादसे के 10 मिनट पहले वे मंदिर के लिए रवाना हुए, लेकिन रास्ते में लोगों ने उन्हें रोक लिया, उनसे बातचीत करने के दौरान ही यह हादसा हो गया। यदि लोग विधायक विजयवर्गीय को नहीं रोकते तो वे भी मंदिर पहुंच जाते और हादसे का शिकार हो सकते थे। हादसे की सूचना मिलते ही विजयवर्गीय मौके पर पहुंचे और तब से अब तक लगातार मौके पर ही हैं।