बिलासपुर के चकरभाठा थाना क्षेत्र में खून से लथपथ लाश मिलने से हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक बोदरी चकरभाटा क्षेत्र में स्थित होटल सेंट्रल प्वाइंट के पीछे खेत में एक अज्ञात व्यक्ति की खून से लथपथ लाश मिली है। घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी और फॉरेंसिक टीम डॉग स्क्वायड व पुलिस विभाग के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए हैं।
मौके पर पहुंची पुलिस लाश की शिनाख्त के लिए आस- पास के लोगों से पूछताछ की पर किसी ने भी लाश को नहीं पहचाना। आशंका जताई जा रही है कि किसी बाहरी व्यक्ति को ला कर मार कर फेंक दिया गया है।मृतक के सिर पर हमला किया गया है, बाएं हाथ की कलाई काट दी गई है, और दांत भी टूटे हुए हैं। घटनास्थल पर शराब कि खाली बोतल, डिस्पोजल, चखना मिला है साथ ही घटनास्थल पर एक कैची भी बरामद की गई है।