ब्रेकिंग
AIMIM का बिहार में बढ़ता दखल! विधानसभा चुनाव के लिए जारी की एक और लिस्ट, अब तक उतारे गए इतने उम्मीदव... मोहन भागवत का बड़ा बयान: 'दुनिया विनाश की तरफ जा रही है', बोले- 'मगर समाधान का रास्ता सिर्फ हमारे पा... कर्तव्य पथ पर दिखा अलौकिक दृश्य! दीपों की रोशनी से जगमग हुआ पूरा इलाका, CM रेखा गुप्ता बोलीं- 'यह आस... JNU में छात्रों पर लाठीचार्ज? प्रदर्शन के बाद अध्यक्ष समेत 6 छात्रों के खिलाफ FIR, लगे हाथापाई और अभ... लापरवाही की हद! नसबंदी कराने आई 4 बच्चों की मां को डॉक्टर ने लगाया इंजेक्शन, कुछ ही देर में हो गई मौ... निकाह के 48 घंटे बाद ही मौत का रहस्य! सऊदी से लौटे युवक की लटकी लाश मिली, परिजनों का सीधा आरोप- 'यह ... साध्वी प्रज्ञा के विवादित बोल: लव जिहाद पर भड़कीं, बोलीं- 'बेटी को समझाओ, न माने तो टांगें तोड़कर घर... दिवाली पर किसानों की हुई 'धनवर्षा'! CM मोहन यादव ने बटन दबाकर ट्रांसफर किए ₹265 करोड़ रुपये, बंपर सौ... नॉनवेज बिरयानी पर खून-खराबा! ऑर्डर में गलती होने पर रेस्टोरेंट मालिक को मारी गोली, मौके पर मौत से हड... विवादित बोल पर पलटे गिरिराज सिंह? 'नमक हराम' बयान पर सफाई में बोले- 'जो सरकार का उपकार नहीं मानते, म...
उत्तरप्रदेश

आसाराम रेप केस में पीड़िता के परिवार को जिंदा जलाने की धमकी

शाहजहांपुर। यूपी के गोंडा स्थित आसाराम के आश्रम में लड़की की लाश मिलने के बाद इस स्वयंभू संत पर नया आरोप लगा है। शाहजहांपुर में आसाराम रेप केस की पीड़िता के पूरे परिवार को दबंगों ने जिंदा जलाकर मारने की धमकी दी है। पीड़ित परिवार के घर पर धमकी भरी चिट्ठी फेकी गई है, जिसमें पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। यही नहीं इस चिट्ठी में पीड़ित लड़की के लिए अश्लील बातें भी लिखी हैं। चिट्ठी फेंकने वाला शख्स घर के पास लगी सीसीटीवी में कैद हुआ है। उसकी पहचान राम सिंह के रूप में हुई है, जो मैनपुरी का रहने वाला है। शाहजहांपुर की इस नाबालिग लड़की ने वर्ष 2013 में आसाराम पर रेप का आरोप लगाया था। अदालत ने 2018 में इस मामले में आसाराम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। वहीं पीड़ित पिता का आरोप है कि बेटी के केस की पैरवी आगे ना हो इसलिए उसने यह धमकी दी है। वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिये आरोपी की तलाश में जुट गई है।
यह मामला चौक थाना कोतवाली इलाके का है। पीड़िता के पिता ने बताया कि उनके परिवार पर अब भी खतरा मंडरा रहा है। आसाराम के गुर्गे पहले भी कई बार उन्हें नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर चुके हैं। 21 मार्च की सुबह आठ बजे मैनपुरी जिले के गोपालपुर में रहने वाला आसाराम का गुर्गा राम सिंह उनके घर आया था। दुष्कर्म पीड़िता के पिता ने बताया कि उन्होंने उसे पहले कई बार आसाराम के आश्रम में देखा था। उसने मकान के गेट पर आकर धमकाया कि जनपद से चले जाओ वरना बेटी समेत पूरे परिवार को जलाकर मार देंगे। वह एक चिट्ठी फेंककर भाग गया, जिसमें बेटी और उनके लिए गालियां लिखी हुई हैं। वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। इससे पहले गोंडा स्थित आसाराम बापू के आश्रम परिसर के अंदर एक ऑल्टो कार में एक नाबालिग लड़की की लाश मिली थी। यह लड़की 4 दिन पहले लापता हुई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं लाश मिलने के बाद आश्रम को सील कर दिया गया है और मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।

Related Articles

Back to top button