प्रयागराज | नैनी के वार्ड 40 भाजपा की पार्षद प्रत्याशी लता शिवशंकर दीक्षित के मीडिया प्रतिनिधि नीरज त्रिपाठी ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुलडोजर संग निकाली भव्य बाइक रैली।मेयर प्रत्याशी व वार्ड 40 की पार्षद प्रत्याशी लता शिव शंकर दीक्षित के विजय संकल्प के लिए वरिष्ठ भाजपा नेता व ईसीसी के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शिव शंकर दीक्षित के आवास से विशाल बाइक रैली निकाली गई।रैली शिव शंकर दीक्षित के आवास से प्रारंभ होकर शिव तिवारी चाय की दुकान पर संपन्न हुई। इस दौरान सभी कार्यकर्ता भगवा रंग में रंगे नजर आए। सैकड़ों बाइकों पर वार्ड 40 की देवतुल्य जनता व भाजपा कार्यकर्ता भाजपा का झंडा थामे नजर आए। जय श्री राम व भाजपा जिंदाबाद के नारे लगाते हुए सभी कार्यकर्ता बुलडोजर के साथ आगे बढ़े। पूरी रैली में गणेश केसरवानी व लता शिव शंकर दीक्षित के जिंदाबाद के नारे लगते रहे।करछना विधयाक पियूष रंजन निषाद ने बताया कि इस बाइक रैली के माध्यम से पूरे वार्ड 40 नैनी ददरी के सम्मानित जनता को “सबका साथ-सबका विकास” के मूल मंत्र को बढ़ाने का संदेश दिया गया। साथ ही भाजपा के प्रत्याशियों के विजय के लिए वोट करने की अपील की गई। रैली जय श्री राम के नारे के साथ प्रारंभ होकर बाबा बुलडोजर जिंदाबाद के साथ संपन्न हुई।जगह-जगह वार्ड 40 की जनता के द्वारा रैली पर पुष्प वर्षा कर अभिवादन व सम्मान किया गया। विजय संकल्प बाइक रैली में वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता,युवा व समस्त समाज के सैकड़ों की संख्या में जनमानस उपस्थित रहा।
ब्रेकिंग