आयुषशाला 2023 ऐक्सपो का आयोजन, 25-27 अगस्त को ग्रेटर नोएडा में आपका शहर, आपकी खबरदेश-विदेश By Khabar Top Desk On May 4, 2023 87 नई दिल्ली | एसडी प्रोमो मीडिया टीम के द्वारा आयुषशाला 2023 ऐक्सपो का आयोजन आगामी 25-27 अगस्त को ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया जा रहा है जिसमें देश के लगभग सभी राज्यों से आयुष क्षेत्रों के विशेषज्ञ डाॅक्टर कंपनियों के एमडी व काॅलेज के छात्र उपस्थित रहेने वाले हैं | इस आयोजन को उस समय बड़ी सफलता मिली जब भारत सरकार के राज्यमंत्री गुजरात से लोकसभा सांसद डाॅ. मुंजपरा महेंद्र भाई ने आयुष शाला ऐक्सपो 2023 टीम से मुलाकात कर कार्यक्रम का पोस्टर लांच करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी और कार्यक्रम में उपस्थित रहने का भी आश्वासन दिया गया | इस महत्वपूर्ण अवसर पर एसडी प्रोमो मीडिया प्राइवेट लिमटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर विकास कुमार , रोहित विष्ट व नेहा सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे | एस.डी प्रोमो मीडिया के डारेक्टर विवेक विक्रम ने इस महत्वपूर्ण शुभकामना संदेश, पोस्टर लांच करने व कार्यक्रम में उपस्थित रहने का आश्वासन देने के लिए भारत सरकार के माननीय आयुष राज्यमंत्री जी के प्रति आभार प्रकट किया | संस्था के मीडिया प्रभारी पंकज त्रिपाठी ने बताया कि भारत सरकार के आयुष राज्यमंत्री ने टीम से मुलाकात कर हम सभी को शुभकामनाएं दी व हर संभव सहयोग की बात कही है | आयुष राज्यमंत्री की शुभकामना से हमें जिस ऊर्जा की प्राप्ति हुई उसे शब्दों में बया नहीं किया जा सकता है | 87 Share