ब्रेकिंग
दिव्यांग विवाह समारोह में व्हील चेयर पर दुल्हन, दूल्हे के साथ लिए फेरे…भावुक हुए लोग पिथौरागढ़ में लैंडस्लाइड से बंद हुई सुरंग… अंदर फंस गए 19 मजदूर, अब तक 8 को बचाया केंद्र सरकार राज्य के सभी 60,000 करोड़ रुपये के फंड जारी करे : भगवंत मान ने प्रधानमंत्री से की अपील बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 14936 लोगों को सुरक्षित निकाला गया : हरदीप सिंह मुंडियां पीएम मोदी ने किया हैदराबाद लिबरेशन डे का जिक्र, बताए निजाम और रजाकरों के अत्याचार महाराष्ट्र मराठा आरक्षण: कल से पानी भी छोड़ देंगे मनोज जरांगे पाटिल, समर्थकों से बोले- किसी से रेनको... दिल्ली: ‘साबुन, ऑल आउट, स्प्रे…’ फैक्ट्री में बन रहे थे नकली प्रोडक्ट, इन्हें मिला था सप्लाई का जिम्... लखनऊ: धमाके से आधा मकान तबाह, हर तरफ धुआं और लपटें…जिंदा जल गया फैक्ट्री मालिक आलम का परिवार; बेहटा ... दो ब्रेन सर्जरी के बाद भी सद्गुरु ने बाइक से पूरी की कैलाश यात्रा, 18 हजार फीट ऊंचाई तक गए, बताई योग... ओडिशा में 1,396 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में ईडी ने पोर्श, बीएमडब्ल्यू और आभूषण जब्त किए
मध्यप्रदेश

किससे जुड़े हैं गुना हत्याकांड के तार ? BJP नेताओं के साथ आरोपियों की तस्वीरें वायरल, MLA जयवर्धन ने कहा- अपराधियों और बीजेपी नेताओं की निकाली जाए कॉल डिटेल

भोपाल। मध्यप्रदेश के गुना में पुलिसकर्मियों के हत्याकांड पर आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं. बीजेपी दिग्विजय सिंह के परिवार पर आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगा रही है. अब दिग्विजय सिंह के बेटे और कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के आरोप पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि गुना पुलिस के हत्यारों के तार राघोगढ़ किले से नहीं, बल्कि बीजेपी नेताओं से जुड़े हैं. आरोपियों और बीजेपी नेताओं के कॉल डिटेल की जांच होनी चाहिए.

विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि जो लोग एनकाउंटर में मारे गए, उनके तार राघोगढ़ से जुड़े हुए हैं, लेकिन सच्चाई सामने आया, कांग्रेस ने फोटो सहित प्रमाण दिए हैं. जो लोग एनकाउंटर में मारे गए हैं उनके तार बीजेपी से जुड़ रहे हैं. जिले के बीजेपी उपाध्यक्ष के साथ फोटो भी सामने आए हैं. जिससे स्पष्ट होता है कि कहीं ना कहीं तार जुड़ रहे.

जयवर्धन सिंह ने आगे कहा कि कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का संरक्षण आरोपियों पर है. गुना पुलिस के हत्यारों के तार राघोगढ़ किले से नहीं, बल्कि BJP नेताओं से जुड़े हुए है. इसकी जांच होनी चाहिए. आरोपियों और बीजेपी नेताओं के बीच क्या संबंध थे, वह सामने आ जाएंगे. इस मामले में जो भी आरोपी है, उनके कॉल डिटेल की जांच होनी चाहिए.

बता दें कि गुना जिले की आरोन थाना क्षेत्र में सूचना मिली थी कि शहर के कुछ लोग जंगल में काले हिरण का शिकार कर रहे हैं. जब पुलिस टीम वहां पहुंची तो बदमाशों और पुलिस के बीच में मुठभेड़ शुरू हो गई. इस मुठभेड़ में एसआई राजकुमार जाटव, आरक्षक नीरज भार्गव और आरक्षक संतराम की गोली लगने से उनकी मौत हो गई. इस पटना में ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है, जिसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. यह घटना सुबह शनिवार तकरीबन 3 और 4 बजे के बीच हुई.

Related Articles

Back to top button