पाक टीम विश्व कप खेलने भारत आएगी या नहीं बिलावल भुट्टो की अध्यक्षता में हाई प्रोफाइल कमेटी करेगी फैसला
इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले क्रिकेट वनडे विश्व कप में अपनी टीम को भेजने या नहीं भेजना पर फैसला लेने के लिए पाकिस्तान सरकार ने हाई प्रोफाइल कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी के अध्यक्ष विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो हैं।
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के हलावे से समाचार एजेंसी ANI ने यह जानकारी दी है। बता दें, पिछले दिनों पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपनी सरकार से टीम को भारत भेजने की अनुमति मांगी थी।