आरोन को मिला नया थाना प्रभारी, रवि गुप्ता का शिवपुरी हुआ स्थानांतरण मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ By Khabar Top Desk On Feb 19, 2024 35 आरोन: आरोन थाना से थाना प्रभारी रवि गुप्ता का शिवपुरी स्थानांतरण होने पर पुलिस स्टाफ द्वारा भरे मन से विदाई दी गई। आरोन पुलिस स्टाफ ने रवि गुप्ता को शाल व श्रीफल दे कर विदा किया। अब आरोन थाने का प्रभार कमलेश कुमार गौड़ संभालेंगे। थाना प्रभारी कमलेश कुमार गौड़ एक्शन मोड में नजर आए। उन्होंने पंजाब केसरी से बात करते हुए कहा कि उन्होंने महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले ग्राम राजन खेड़ी से एक आरोपी को गिरफ्तार करवाया है। 35 Share