Breaking
पानी की किल्लत को लेकर लोगों ने किया चक्काजाम गोटेगांव में कैनरा बैंक शाखा में तीन करोड़ रुपये का घोटाला, EOW ने दर्ज किया मामला कृषि में स्टार्टअप शुरू करने वाले युवाओं को विज्ञान और बाजार के गुर सिखाएंगे कृषि विज्ञानी, 30 जून त... प्रदेश के वकीलों की सर्वोच्च संस्था स्टेट बार में हंगामे की स्थिति दोपहिया वाहन सवार को बचाने में पलटा ट्रक, बाजू से गुजर रहा मोटरसाइकिल सवार चपेट में आया, मौत 10 साल में चुराया 3.37 करोड़ रुपये से अधिक का पानी, राठौर और उसके रिश्तेदार पर केस दर्ज बद्रीनाथ दर्शन कर लौट रहे खरगोन के श्रद्धालु हादसे का शिकार, वाहन पलटने से एक की मौत, आठ घायल इंदौर के संग्रहालय ने सहेजा भारत का इतिहास, सिंधु घाटी सभ्‍यता के अवशेष से लेकर होलकर वंश तक के सिक्... 50 लाख की चोरी सहित दो और स्थानों की चोरी का तरीका एक जैसा उज्जैन में डेढ़ लाख लोग High BP से ग्रस्‍त, भूलकर भी ना करें इन दो चीजों का सेवन

5 साल का हिसाब दो… वोट मांगने गए BJP सांसद को लोगों ने घेरकर पूछे सवाल

बिहार के दरभंगा से बीजेपी सांसद गोपालजी ठाकुर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गोपालजी ठाकुर लोकसभा चुनाव के चलते वोट मांगने संसदीय क्षेत्र पहुंचे थे. इस दौरान वहां मौजूद गांव के लोगों ने उन्हें घेर लिया और एक के बाद एक कई सवाल पूछे. गांव के लोगों का कहना है कि वो इलाके के मतादाता हैं, सवाल पूछना उनका अधिकार है. फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

देश में लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए पार्टियों के नेता तमाम जद्दोजहद कर रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी सांसद गोपालजी ठाकुर वोट मांगने अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे थे. लेकिन यहां जाना सांसद जी को भारी पड़ गया. यहां लोगों ने जमकर उनका विरोध किया और उनका घेराव कर लिया.

नहीं दिया बोलने का मौका

वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि इस दौरान सांसद गोपालजी ठाकुर एक कुर्सी पर बैठे थे. जबकि उनके चारों ओर गांव के लोगों की भीड़ खड़ी है. गांव वालों ने सांसद जी से एक के बाद कई सवाल किए और गोपालजी ठाकुर को बोलने तक का मौका नहीं दिया. वहां मौजूद लोगों ने सांसद जी से उनके पांच साल में किए गए कामों का हिसाब मांगा. लोगों ने कहा कि वो उस इलाके के मतदाता हैं, सवाल पूछना उनका काम है. उनका कहना है कि उन्होंने सांसद गोपालजी को वोट देकर जिताया है और अब उन्हें सांसद जी के द्वारा 5 सालों में किए गए विकास कार्यों का लेखा-जोखा जानना है.

गांव वालों के मुताबिक, जीतने के बाद 5 साल तक गोपालजी न तो इलाके में दिखे न ही पंचायत में विकास के लिए कोई योजना दी. इस दौरान एक युवक ने सांसद गोपालजी से पूछा कि प्रधानमंत्री की वजह से मिथिलांचल के दरभंगा में एक एम्स की घोषणा हुई थी, लेकिन आजतक एम्स का शिलान्यास नहीं हुआ. और तो और अब बिहार में बीजेपी और जदयू की सरकार है. बावजूद उसके भी दरभंगा में एम्स का निर्माण नहीं हुआ है न ही सांसद जी ने इसके लिए कोई ठोस कदम उठाया है.

वायरल वीडियो के मुताबिक, लोगों के सासंद गोपालजी को घेरने के बाद एक बुजुर्ग सांसद जी का बचाव करने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं लोगों का कहना है कि उन्हें सांसद जी से बहुत उम्मीदें हैं लेकिन वह उनकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर रहे हैं. इस वीडियो में सांसद गोपाल जी ठाकुर माला पहने कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे थे, कुछ ही देर बाद बुजुर्ग के हस्तक्षेप के कारण उन्हें बाहर लाया गया, जहां सांसद गोपाल जी ठाकुर लोगों को समझाने की कोशिश भी कर रहे थे.

पानी की किल्लत को लेकर लोगों ने किया चक्काजाम     |     गोटेगांव में कैनरा बैंक शाखा में तीन करोड़ रुपये का घोटाला, EOW ने दर्ज किया मामला     |     कृषि में स्टार्टअप शुरू करने वाले युवाओं को विज्ञान और बाजार के गुर सिखाएंगे कृषि विज्ञानी, 30 जून तक दे सकते हैं आवेदन     |     प्रदेश के वकीलों की सर्वोच्च संस्था स्टेट बार में हंगामे की स्थिति     |     दोपहिया वाहन सवार को बचाने में पलटा ट्रक, बाजू से गुजर रहा मोटरसाइकिल सवार चपेट में आया, मौत     |     10 साल में चुराया 3.37 करोड़ रुपये से अधिक का पानी, राठौर और उसके रिश्तेदार पर केस दर्ज     |     बद्रीनाथ दर्शन कर लौट रहे खरगोन के श्रद्धालु हादसे का शिकार, वाहन पलटने से एक की मौत, आठ घायल     |     इंदौर के संग्रहालय ने सहेजा भारत का इतिहास, सिंधु घाटी सभ्‍यता के अवशेष से लेकर होलकर वंश तक के सिक्के हैं मौजूद     |     50 लाख की चोरी सहित दो और स्थानों की चोरी का तरीका एक जैसा     |     उज्जैन में डेढ़ लाख लोग High BP से ग्रस्‍त, भूलकर भी ना करें इन दो चीजों का सेवन     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें