बड़नगर। एक दिन पूर्व बदनावर मार्ग संगम चौराहा स्थित डा. भीमराव आंबेडकर की पीतल की प्रतिमा पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा चश्मा हटाकर उनके मुंह पर काला पदार्थ लगा दिया गया था। इस संबंध में वीडियो फुटेज और अन्य चश्मदीदों के आधार पर पुलिस ने एक युवक निलेश पुत्र संजय गोसर ठक्कर बापा कालोनी को गिरफ्तार कर लिया।
युवक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। वह बहकी बातें कर पुलिस से उलझ रहा था। वह पुलिस की गिरफ्त से भाग भी निकला था, मगर पुलिस ने मोटरसाइकिल से पीछा कर काबू में किया।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पूर्व संगम चौराहा स्थित बाबा साहेब आंबेडकर की मूर्ति से छेड़छाड़ की घटना के बाद अनेक समर्थक मौके पर पहुंच गए थे।
जानकारी मिलने के बाद मौके पर तहसीलदार माला राय भी पहुंची थी और काले पदार्थ को प्रतिमा से साफ करवाया था।
इसके बाद पुलिस ने फरियादी जुगलकिशोर मालवीय पिता राजाराम मालवीय की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया।