17 साल का करियर और 6 ब्लॉकबस्टर फिल्मों को मारी ठोकर, सलमान खान को भी रिजेक्ट कर चुकी हैं दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण ने अपनी दमदार एक्टिंग के जरिए खुद को लोगों के दिलों तक पहुंचाया है. दीपिका हिंदी सिनेमा की सफल एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्हें फीमेल हिट मीशन भी माना जाता है. अपने 17 साल के करियर में दीपिका ने एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में बड़े पर्दे पर पेश की हैं. एक्ट्रेस की अदाकारी के लोग दीवाने हैं. अपने अब तक के करियर में दीपिका ने कई बड़ी-बड़ी फिल्मों को ठोकर मारी है. जिसमें बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के प्रोजेक्ट शामिल हैं. चलिए जानते हैं कि दीपिका ने किन फिल्मों को ठुकराया है.
गंगूबाई काठियावाड़ी
संजय लीला भंसाली और दीपिका पादुकोण जब-जब साथ आए हैं, इस जोड़ी ने धमाका ही किया है. आलिया भट्ट से पहले संजय लीला भंसाली ने ये फिल्म दीपिका को ऑफर की थी. ये फिल्म 2022 की सुपरहिट फिल्मों में से एक है. इससे पहले संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत और रासलीला में दीपिका ने लीड रोल निभाया है.
रॉकस्टार
एक रिपोर्ट की मानें तो दीपिका पादुकोण को रणबीर कपूर के साथ रॉकस्टार भी ऑफर की गई थी. लेकिन वह इसे कर नहीं पाईं. एक इंटरव्यू के दौरान दीपिका ने कहा था कि काश वह इस फिल्म को कर पातीं. इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इम्तियाज अली ने इसे डायरेक्ट किया था.
जब तक है जान
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी हिट रही है. शाहरुख की फिल्म जब तक है जान में अकीरा के किरदार के लिए दीपिका को अप्रोच किया गया था. लेकिन किसी वजह के चलते वह इसे नहीं कर पाईं और ये रोल अनुष्का शर्मा की झोली में जा गिरा.
धूम 3
अगर दीपिका पादुकोण ‘धूम 3’ के लिए हामी भर देती तो वो कटरीना कैफ के किरदार में नजर आतीं. लेकिन उन्होंने इस फिल्म को साफ न कह दिया था. धूम 3 बॉलीवुड की सबसे सफल फिल्मों में से एक है.
सुल्तान
दीपिका पादुकोण को सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म सुल्तान के लिए अप्रोच किया गया था. लेकिन माना जाता है कि एक्ट्रेस तब अपने दूसरे प्रोजेक्ट में बिजी चल रही थीं. जिसके चलते उन्हें इस बड़ी फिल्म का ऑफर ठुकराना पड़ा.
प्रेम रतन धन पायो
दीपिका ने दो बार सलमान खान के साथ काम करने का मौका गंवाया है. उन्हें सुल्तान से पहले प्रेम रतन धन पायो में लीड रोल ऑफर किया गया था. लेकिन दीपिका ने इस रोल को भी ठुकरा दिया था. जिसके बाद ये पिक्चर सोनम कपूर को मिल गई थी.