भोपाल भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा ने किया मतदान, पंजाब केसरी के जरिए ज्यादा से ज्यादा वोटिंग करने की अपील की
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान आज सुबह 7 बजे से ही जारी है। सुबह से ही भोपाल लोकसभा के ज्यादातर मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें दिखाई दे रही हैं। इस दौरान भोपाल लोकसभा से बीजेपी के उम्मीदवार आलोक शर्मा ने सपरिवार मतदान किया।
पुराने भोपाल के दिगंबर जैन स्कूल मतदान केंद्र पर मतदान करने के बाद आलोक शर्मा ने पंजाब केसरी से चर्चा में कहा कि भोपाल की जनता में मतदान को लेकर उत्साह साफतौर पर दिखाई दे रहा है। खासतौर पर माताएं, बहनें, सरकारी कर्मचारी, व्यापारी, आम लोग और पहली बार वोट देने वाले युवा भी मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं। यह वोट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनहितैषी योजनाओं को मिल रहा है। शर्मा ने कहा कि देश को विश्व गुरु और आर्थिक महाशक्ति के तौर पर मजबूत करने के लिए आज मतदाता वोट कर रहे हैं। इस दौरान आलोक शर्मा ने मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील भी की।