इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए जिला प्रशासन और नगर निगम के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी के तहत शनिवार को शहर के कई इलाकों में मोबाइल कोर्ट के द्वारा जुर्माने की कार्रवाई की गई, इस दौरान छावनी में कार्रवाई के लिए पहुंची मोबाइल कोर्ट को लेकर व्यापारियों ने विरोध शुरू कर दिया, व्यापारियों का आरोप था की उन्होंने अपनी दुकान के अन्दर ही सामान रखा हुआ था और ऊपर लटकाया हुआ था लेकिन इसके बाद भी जबरन कार्रवाई करते 5-5 हजार रूपए का जुर्माना लगाया गया है।
इस कार्रवाई के पहले निगम के अधिकारियों ने किसी भी तरह की सूचना भी नहीं दी थी, इस मामले को लेकर व्यापारी सड़क पर उतरे और निगम के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए चक्काजाम की भी कोशिश की और पूरी दुकाने बंद कर दी। व्यापारियों ने इस जुर्माने के खिलाफ आगे भी लगातार प्रदर्शन करने और अधिकारियों का घेराव करने की चेतावनी दी है।