ब्रेकिंग
फ्लाइट टिकट, WhatsApp मैसेज और आखिरी गुड बाय … निकिता सिंघानिया और अतुल सुभाष के बीच क्या हुआ था उस ... आरिफ मोहम्मद खान होंगे बिहार के नए राज्यपाल, जनरल वीके सिंह मिजोरम के गवर्नर नियुक्त स्वामी श्रद्धानंद की पुण्यतिथि पर हुआ 1100 कुंडीय यज्ञ, सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि पीएम मोदी ने अर्थशास्त्रियों के साथ की बैठक, 2025 के बजट को लेकर हुई चर्चा बीजापुर में नहीं थम रहा नक्सलियों का आतंक, 3 दिन में 3 आदिवासी युवकों की हत्या; दहशत में ग्रामीण शिमला में इस बार ‘वॉइट क्रिसमस’, बर्फ की चादर में लिपटा शहर, टूरिस्टों में उत्साह; कहा- इस बार पैसा ... ‘मुझे पहले मोटा-तोतला बोलते थे, अब मेरे भक्ति पर आ गई’… बाल भक्त अभिनव अरोड़ा ने क्यों कहा ऐसा? इन लोगों ने मेरे क्षेत्र में वोट खरीदने शुरू कर दिए हैं… अरविंद केजरीवाल का बड़ा आरोप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का बदलेगा लुक, देखकर आएगा दुबई जैसा फील; RLDA ने बनाया तगड़ा प्लान ठंड में धूप का मजा लेना पड़ा भारी, दिन में चोरों ने साफ कर दिया घर; छत पर बैठे थे घरवाले

बिहार का दामाद-बंगाल की सास, इंस्टा पर बात… प्यार फिर शादी, लेकिन अब हुआ ऐसा हाल

बिहार के पूर्णिया में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक युवक को रिश्ते में लगने वाली अपनी सास से ही प्यार हो गया. लेकिन कुछ दिन बाद ही युवक इस रिश्ते से परेशान होने लगा और महिला को छोड़कर फरार हो गया. युवक बिहार का रहने वाला है. वहीं सास पश्चिम बंगाल की रहने वाली है. युवक के फरार होने के बाद महिला उसके घर बिहार आ गई और हंगामा शुरू कर दिया. इस मामले में पुलिस को भी हस्तक्षेप करना पड़ा. आइए जानते हैं पूरा मामला.

युवक इंस्टाग्राम पर अपनी सास से बात करता था. लेकिन बात करते-करते दोनों एक-दूसरे से प्यार कर बैठे. युवक पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र के आईना महल का रहने वाला है. वहीं महिला कोलकाता की रहने वाली है. दोनों ने शादी भी कर ली. यहां बता दें कि महिला की बहन की बेटी से युवक के भाई की शादी हुई है. इस हिसाब से महिला रिश्ते में युवक की सास लगती थी. हालांकि, बाद में युवक को पता चला कि वह जिससे प्यार करता है, वह महिला पहले से शादीशुदा है और 3 बच्चो की मां है. यह पता चलते ही वह भड़क पड़ा और महिला को छोड़कर बंगाल से पूर्णिया आ गया.

कोलकाता की रहने वाली है सास

इस मामले में महिला ने बताया कि वह कोलकाता की रहने वाली है. उसकी बड़ी बहन की लड़की की शादी पूर्णिया के गुलाबबाग आइना महल में हुई है. बहन की बेटी के जन्मोत्सव कार्यक्रम में वे लोग पूर्णिया आए थे और तभी उसकी पहचान अपने दामाद के छोटे भाई सोनू कुमार से हुई. इसके बाद कोलकाता में कोई जॉब लगा देने की बात कहकर उसने मेरा नंबर ले लिया और इंस्टाग्राम पर बात करने लगा. महिला ने बताया कि इंस्टाग्राम के माध्यम से उसने उसे प्यार के झांसे में ले लिया और कोलकाता आ गया, जहां उसने एक प्राइवेट कंपनी में जॉब दिलवा दी.

इस दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और दोनों रिलेशनशिप में आ गए. महिला ने बताया कि एक दिन उसका पति दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया और मामला थाना तक पहुंच गया, जिसमें उसके भाई, पति और पुलिसवालों ने पंचायती की. महिला ने बताया कि घटना के बाद उसके पति ने उसे रखने से इनकार कर दिया. वहीं सोनू साथ रखने का वादा किया और इस बाबत बॉन्ड भी बनाया गया है. महिला ने बताया कि युवक की वजह से उसके तीनो बच्चों ने भी साथ रहने से इनकार कर दिया और अपने पिता के पास रहने लगे.

वहीं दोनों पति-पत्नी के रूप में फिर कोलकाता में दूसरी जगह रहना शुरू कर दिया. महिला ने बताया कि वह जहां काम करती थी, युवक को उसी जगह पर काम लगवा दिया, जहां लोगों की नजर से बचने के लिए वह दीदी कहकर संबोधित करता था. मगर पहली सैलरी मिलते ही यह मुझे छोड़कर बिहार भाग गया. महिला ने बताया कि किराए का घर का ज्यादा पैसा हो जाने के बाद मकान मालिक ने भी उसे निकाल दिया. इसके बाद उसे ढूंढती हुई बिहार आ गई. मगर पैसा न होने की वजह से 2 दिन रेलवे स्टेशन पर ही उसने रात गुजारी. दोस्तो द्वारा मदद के बाद वह किसी तरह पूर्णिया आयी. मगर घर आते ही उसका प्रेमी सोनू फरार हो गया.

महिला ने बताया कि सदर थाना जाकर अपनी आपबीती सुनाई. इसकी जांच के लिए पुलिस कथित प्रेमी के घर पहुंची. वहीं सभी को थाना बुलाकर इस मामले को निबटाने के लिए कहा. इसके बाद युवक की मां अपनी समधन को बहू के रूप में स्वीकार कर ली. युवक की मां ने बताया कि उसके पास कोई जमीन नहीं है. अपने बड़े बेटे के साथ ही रहती है. मगर इस घटना के बाद बड़े भाई ने भी अपने छोटे भाई को घर से निकाल दिया है. युवक की मां सड़क किनारे पेड़ के नीचे तंबू गाड़कर दोनों को तत्काल रहने की व्यवस्था कर दी है.

प्रेमी ने बताया

युवक सोनू कुमार ने बताया कि इंस्टाग्राम के माध्यम से दोनों में बातचीत हुई थी और महिला ने उसे अविवाहित बताया था. जब कोलकाता गए, दोनों फिजिकल रिलेशन में आ गए. महिला ने कहा कि उसके भाई को दोनों के प्यार के बारे में पता चल गया है, इसलिए शादी करनी पड़ेगी. इसके बाद दोनों ने मंदिर में शादी कर ली. युवक ने बताया कि शादी के बाद इसके पति द्वारा पकड़े जाने के बाद उसे शादीशुदा होने का पता चला साथ ही 3 बच्चा भी है. युवक ने बताया कि इसके बाद उसे अपनी जिंदगी में लौट जाने को कहा और वह दूसरी जॉब के लिए सिल्लीगुड़ी लौट आया. मगर दोबारा फोन कर उसके दिमाग को महिला ने डायवर्ट कर दिया और उसे फिर कोलकाता बुला लिया. युवक का कहना है कि महिला ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी है. अब वह उसके साथ नही रहना चाहता है. वही महिला है कि उसे छोड़ने को तैयार नहीं है.

फ्लाइट टिकट, WhatsApp मैसेज और आखिरी गुड बाय … निकिता सिंघानिया और अतुल सुभाष के बीच क्या हुआ था उस रात?     |     आरिफ मोहम्मद खान होंगे बिहार के नए राज्यपाल, जनरल वीके सिंह मिजोरम के गवर्नर नियुक्त     |     स्वामी श्रद्धानंद की पुण्यतिथि पर हुआ 1100 कुंडीय यज्ञ, सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि     |     पीएम मोदी ने अर्थशास्त्रियों के साथ की बैठक, 2025 के बजट को लेकर हुई चर्चा     |     बीजापुर में नहीं थम रहा नक्सलियों का आतंक, 3 दिन में 3 आदिवासी युवकों की हत्या; दहशत में ग्रामीण     |     शिमला में इस बार ‘वॉइट क्रिसमस’, बर्फ की चादर में लिपटा शहर, टूरिस्टों में उत्साह; कहा- इस बार पैसा वसूल एंजॉय     |     ‘मुझे पहले मोटा-तोतला बोलते थे, अब मेरे भक्ति पर आ गई’… बाल भक्त अभिनव अरोड़ा ने क्यों कहा ऐसा?     |     इन लोगों ने मेरे क्षेत्र में वोट खरीदने शुरू कर दिए हैं… अरविंद केजरीवाल का बड़ा आरोप     |     नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का बदलेगा लुक, देखकर आएगा दुबई जैसा फील; RLDA ने बनाया तगड़ा प्लान     |     ठंड में धूप का मजा लेना पड़ा भारी, दिन में चोरों ने साफ कर दिया घर; छत पर बैठे थे घरवाले     |