ब्रेकिंग
सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं... 6 बार विधायक-रबड़ी कैबिनेट में मंत्री भी रहे… कौन हैं कांग्रेस के अशोक राम, जो JDU में हो रहे शामिल मेरे नसीब में मेरी बेटी नहीं… पुरी में जलाई गई लड़की की मौत पर छलक उठा पिता का दर्द कौन हैं परमवीर सिंह, जिन्हें साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा निकृष्ट, ATS पर फिर निकाली भड़ास गोंडा में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू होकर नहर में गिरी बोलेरो, एक ही परिवार के 9 लोगों सहित 11 की मौत
देश

पंजाब के युवा कांग्रेसी नेता ने MLA अदिति सिंह को चुना जीवनसाथी

नवांशहरः पंजाब के नवांशहर से युवा कांग्रेसी विधायक अंगद सिंह सैणी अपनी ही पार्टी की विधायक के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। रायबरेली से पहली बार विधायक चुनी गई आदिति सिंह को अंगद सिंह अपनी धर्मपत्नी के रुप में चुन चुके हैं। नवांशहर के युवा कांग्रेसी विधायक अभी 29 वर्ष के हैं और अब अपने जीवन की एक नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं । 21 नवंबर को अंगद और आदिति शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। आपको बता दें कि पंजाब की पिछली विधानसभा चुनाव में अंगद की मां गुरइकबाल कौर भी विधायक रह चुकी हैं। यही नहीं उनके पिता और दादा भी विधायक रह चुके हैं।

विवाह समारोह नई दिल्ली के एक रिसॉट में 21 नवंबर को होगा। निमंत्रण कार्ड सीमित अतिथियों को दिए जा रहे हैं। दूल्हे के परिवार की ओर से भी 23 नवंबर को एक प्रीतिभोज आयोजित किया जाएगा।सूत्रों के मुताबिक, अदिति के पिता अखिलेश सिंह का निधन 20 अगस्त को हो जाने के मद्देनजर विवाह समारोह के जश्न में अवश्य ही कमी की जा रही है। इस नए जोड़े में कई सारी समानताएं हैं।

अदिति और अंगद साल 2017 में अपने पहले ही प्रयास में विधायक बने और दोनों एक राजनीतिक परिवार से संबंधित हैं।जहां अदिति रायबरेली सदर सीट से पांच बार विधायक रह चुके दिवंगत अखिलेश सिंह की बेटी हैं, वहीं अंगद भी पंजाब में नवांशहर सीट पर छह बार जीत हासिल करने वाले दिवंगत दिलबाग सिंह के परिवार से आते हैं। चूंकि अंगद सिख और अदिति हिंदू हैं, तो ये दोनों ही रीति-रिवाजों के अनुसार शादी करेंगे।

आपको बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब किसी रातनीतिक नेता ने अपने जीवन साथी के रुप में राजनीतिक नेता को ही चुना हो। इससे पहले आम आदमी पार्टी की नेता बलजिंदर कौर ने भी अपने पति के रुप में अपनी ही पार्टी के युवा नेता को चुना था। इसके अलावा रुपिंदर कौर रुबी, विधायक पिरमिल सिंह भी विवाह बंधन में बंध चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button