ब्रेकिंग
दिल्ली में प्रदूषण रोकने की कवायद, 200 स्प्रिंकल गाड़ियां करेंगी पानी का छिड़काव जल्द भारत में होगा अनमोल बिश्नोई, विदेश से लाने की प्रक्रिया शुरू जम्मू-कश्मीर को दहलाने की साजिश, दो मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, 4 जवान भी घायल राम आएंगे तो अंगना… मुस्लिम रामभक्त ने बजाया भजन, पड़ोसियों ने कुल्हाड़ी से कर दिया हमला 500 वाला नहीं, 100 रुपये के नकली नोट खपाते, पुलिस ने 5 को दबोचा; जालसाजी की कहानी पटना में ASI ने किया सुसाइड… कनपटी में मारी गोली, बैरक में मिला शव , बोले पिता- आत्महत्या नहीं कर सक... फंदे पर महिला की लटकी थी लाश, फफक पड़ा पिता, बोला- ससुरालवालों ने बेटी को मार डाला चीनी लेने घर से निकला युवक, अगले दिन नहर में मिली लाश, परिजन बोले- बेटे को मार डाला फर्जी क्लिनिक में जच्चा-बच्चा की मौत पर बवाल, अस्पताल में घरवालों ने किया तोड़-फोड़, डॉक्टर फरार कल तक कर रहे थे गलबहियां और आज…फारूक अब्दुल्ला के टेटर वाले बयान पर बीजेपी का पलटवार

मरीज डेंगू के कौन से वेरिएंट से पीड़ित, सीरो टाइपिंग टेस्ट से चलेगा पता

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, विदिशा और मुरैना में डेंगू के मामलों में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए वेरिएंट पहचान के लिए सीरो टाइपिंग टेस्ट कराया जाएगा। इससे पीड़ित मरीज के भीतर किस तरह के डेंगू का वेरिएंट है, इसका पता चल सकेगा।

अगर मरीज दूसरी बार डेंगू की चपेट में आया है, तो वेरिएंट उसके लिए कितना खतरनाक है, यह भी इससे पता चलेगा। सीरो टाइपिंग टेस्ट के लिए सैंपल आईसीएमआर जबलपुर भेजे जाएंगे। डेंगू नियंत्रण और रोकथाम को लेकर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करने ग्वालियर आईं राज्य सलाहकार भावना दुबे (वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल) ने नईदुनिया से चर्चा करते हुए कहा कि अभी तक डेंगू का कौन-सा वेरिएंट मरीजों में है, इसकी जांच नहीं हुई है।

इसलिए विभिन्न जिलों के दस-दस मरीजों के सैंपल लेकर आईसीएमआर जबलपुर सीरो टाइपिंग के लिए भेजे जाएंगे। उनका कहना है कि निरीक्षण के दौरान देखने में आया कि जहां भी जमा पानी मिला, वहां मच्छरों का लार्वा जरूर दिखा।

डेंगू के चार वेरिएंट हैं

वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल की राज्य सलाहकार दुबे ने बताया कि डेंगू के चार वेरिएंट में डीईएनवी-1, डीईएनवी-2, डीईएनवी-3 और डीईएनवी-4 शामिल हैं। इनमें टाइप टू ही ज्यादा खतरनाक होता है। इसे हैमरेजिक डेंगू कहा जाता है। इसमें शरीर में आंतरिक या बाह्य रूप से रक्तस्राव होने लगता है। वेरिएंट की जानकारी मिलने पर डेंगू की रोकथाम और इलाज में सहूलियत होगी।

ग्वालियर में 6 डेंगू और 6 चिकनगुनिया के केस मिले

ग्वालियर में शनिवार को 158 सैंपल की जांच डेंगू छह नए केस और 34 सैंपल की जांच में छह चिकनगुनिया के केस मिले। जनवरी से अभी तक 17 हजार 967 सैंपल की जांच में डेंगू के 1157 पाजिटिव केस मिले हैं। वहीं चिकनगुनिया के केस की संख्या 80 पहुंच गई है।

मलेरिया विभाग की टीम ने डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में चार हजार 534 घरों का सर्वे किया। इनमें 156 घरों में मिला लार्वा मिला जिसे नष्ट कराया गया। साथ ही घर-घर जाकर डेंगू से बचाव की जानकारी दी। सर्वे टीम जनवरी से अब तक 6 लाख 85 हजार 79 घरों का सर्वे कर चुकी है।

इसमें उसे 24 हजार 582 घरों में लार्वा मिला। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि विभाग की टीम शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर सर्वे के साथ साथ लोगों को डेंगू से बचाव की जानकारी दे रही हैं। जन जागरूकता के लिए नगर निगम के वाहनों से भी प्रचार प्रसार कराया जा रहा है।

दिल्ली में प्रदूषण रोकने की कवायद, 200 स्प्रिंकल गाड़ियां करेंगी पानी का छिड़काव     |     जल्द भारत में होगा अनमोल बिश्नोई, विदेश से लाने की प्रक्रिया शुरू     |     जम्मू-कश्मीर को दहलाने की साजिश, दो मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, 4 जवान भी घायल     |     राम आएंगे तो अंगना… मुस्लिम रामभक्त ने बजाया भजन, पड़ोसियों ने कुल्हाड़ी से कर दिया हमला     |     500 वाला नहीं, 100 रुपये के नकली नोट खपाते, पुलिस ने 5 को दबोचा; जालसाजी की कहानी     |     पटना में ASI ने किया सुसाइड… कनपटी में मारी गोली, बैरक में मिला शव , बोले पिता- आत्महत्या नहीं कर सकता बेटा     |     फंदे पर महिला की लटकी थी लाश, फफक पड़ा पिता, बोला- ससुरालवालों ने बेटी को मार डाला     |     चीनी लेने घर से निकला युवक, अगले दिन नहर में मिली लाश, परिजन बोले- बेटे को मार डाला     |     फर्जी क्लिनिक में जच्चा-बच्चा की मौत पर बवाल, अस्पताल में घरवालों ने किया तोड़-फोड़, डॉक्टर फरार     |     कल तक कर रहे थे गलबहियां और आज…फारूक अब्दुल्ला के टेटर वाले बयान पर बीजेपी का पलटवार     |