ब्रेकिंग
जान्हवी कपूर या खुशी कपूर, दोनों बहनों में से किसका बॉयफ्रेंड है ज्यादा अमीर? बच्ची की बलि, सीना चीरकर निकाला दिल, बिना कपड़ों में तंत्र पूजा; सिद्धी पाने के लिए कातिल बनी मां देश को आजादी दिलाने में सिर्फ एक पार्टी या एक परिवार नहीं, आदिवासी समाज का भी बड़ा योगदान: PM मोदी दिल्ली में अमित शाह ने किया बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण, वजन 3 हजार kg महाराष्ट्रः औरंगाबाद की 2 सीटों पर जीत को लेकर ऐसे ही कॉन्फिडेंट नहीं हैं ओवैसी, 5 महीने पहले ही मिल... पप्पू यादव को धमकी देने का मामला निकला फर्जी, किसी और को फंसाने के लिए रची साजिश इसके साथ ही जेवर एयरपोर्ट के पहले चरण का संचालन शुरू करने की कवायद तेज हो गई है. जेवर एयरपोर्ट का 39... नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग टेस्टिंग टली, जानें अब कितना करना पड़ेगा इंतजार? ‘हिंदू विरोधियों के साथ रहे अजित’, मतदान से ठीक पहले क्यों ‘बंट’ गए फडणवीस और पवार? कार्तिक पूर्णिमा पर जाम हो गया पटना, दीघा में गाड़ियों की कतार, सड़क पर रेंगते दिखे वाहन

खाद के लिए मची त्राहि, भगदड़ में घायल हुआ किसान, नाराज किसानों ने लगाया जाम

छतरपुर: रबी सीजन की बोवनी का समय आते ही जिले में खाद संकट गहराने लगा है, हालात यह हैं कि अभी से खाद वितरण केंद्रों पर हंगामा शुरु हो गया। सोमवार को जिला मुख्यालय के जवाहर रोड स्थित खाद वितरण केंद्र पर अधिकारियों के देर से आने की बात से नाराज होकर किसानों ने सड़क पर जाम लगा दिया। बाद में जब अधिकारी पहुंचे और खाद वितरण शुरु हुआ तो टोकन वितरण के दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें एक किसान घायल हो गया। घायल किसान नाराज होकर सड़क पर जाकर लेट गया, इसी बीच तहसीलदार का वाहन निकला और उन्होंने किसान को समझाइश देकर इलाज के लिए भेजा। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में खाद वितरण किया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक खाद वितरण केंद्रों पर खाद आने की जानकारी मिलने के बाद सोमवार की सुबह करीब 8 बजे बड़ी संख्या में किसान जिला मुख्यालय पहुंच गए थे। शहर के जवाहर मार्ग पर सर्किट हाउस तिराहा के समीप स्थित खाद वितरण केंद्र पर किसानों की लंबी कतारें लगी हुई थीं लेकिन करीब साढ़े 10 बजे तक केंद्र पर कोई भी अधिकारी कर्मचारी नहीं पहुंचा जिससे नाराज होकर किसानों ने चक्का जाम कर दिया। हंगामे की खबर लगते ही करीब 11 बजे वितरण केंद्र के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उनकी समझाइश पर किसानों ने जाम खोल दिया। इसके बाद जब केंद्र का एक कर्मचारी परिसर में बने पिलर पर बैठकर टोकन बांट रहा था तभी पिलर टूटकर छापर निवासी किसान लक्ष्मण सिंह के पैर पर जा गिरा, जिससे लक्ष्मण सिंह के पैर में चोट आ गई और इसके साथ ही केंद्र पर भगदड़ मच गई। इसी बीच घायल किसान नाराज होकर सड़क पर लेट गया। तभी तहसीलदार संदीप तिवारी का वाहन मौके से गुजरा। हंगामा होते देख उन्होंने वाहन रोका और किसानों को शांत कराकर घायल लक्ष्मण सिंह को ई-रिक्शा वाहन से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद मौके पर व्यवस्थाएं बनवाई और खाद का वितरण शुरु कराया। सुरक्षा की दृष्टि से उन्होंने केन्द्र पर पुलिस बल भी तैनात कराया, जिसकी निगरानी में अब खाद वितरण किया जा रहा है। सटई से खाद लेने के लिए आए किसान कमलेश पटेल ने बताया कि वे सुबह 6 बजे से लाइन में लगे हुए हैं, केन्द्र पर पानी और छांव की व्यवस्था नहीं है और भीड़ अधिक होने के कारण किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

●कलेक्टर-एसपी ने सटई रोड डबल लॉक खाद वितरण केंद्र का निरीक्षण किया..

कलेक्टर पार्थ जैसवाल एवं एसपी अगम जैन द्वारा छतरपुर शहर के सटई रोड स्थित मंडी में डबल लॉक खाद वितरण केंद्र का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने मौके पर व्यवस्थित रूप से टोकन बांटने के निर्देश दिए। साथ ही पीओएस मशीन बढ़ाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने तहसीलदार को भी निर्देशित किया कि किसानों को व्यवस्थित रूप से खाद उपलब्ध हो, खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।

●एमपी एग्रो के प्रबंधक को नोटिस एवं वॉचमैन को संविदा समाप्ति का नोटिस जारी

कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देशन में लापरवाही बरतने पर छतरपुर शहर के सटई रोड पर स्थित डबल लॉक अंतर्गत खाद वितरण में लापरवाही बरतने पर एमपी एग्रो के प्रबंधक राजेंद्र सिरोठिया एवं वॉचमैन अमन सेनी (संविदा) पर हुई कार्यवाही। कलेक्टर के निर्देशानुसार एडीएम मिलिंद नागदेवे द्वारा प्रबंधक को दायित्व में लापरवाही एवं अनियमितता पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर 18 नवम्बर को समक्ष में जवाब प्रस्तुत करते को कहा गया है। साथ ही वॉचमैन द्वारा भी खाद वितरण के लापरवाही बरतने पर इनकी संविदा समाप्ति के विरुद्ध नोटिस जारी कर जवाब प्रस्तुत करने को कहा गया है।

जान्हवी कपूर या खुशी कपूर, दोनों बहनों में से किसका बॉयफ्रेंड है ज्यादा अमीर?     |     बच्ची की बलि, सीना चीरकर निकाला दिल, बिना कपड़ों में तंत्र पूजा; सिद्धी पाने के लिए कातिल बनी मां     |     देश को आजादी दिलाने में सिर्फ एक पार्टी या एक परिवार नहीं, आदिवासी समाज का भी बड़ा योगदान: PM मोदी     |     दिल्ली में अमित शाह ने किया बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण, वजन 3 हजार kg     |     महाराष्ट्रः औरंगाबाद की 2 सीटों पर जीत को लेकर ऐसे ही कॉन्फिडेंट नहीं हैं ओवैसी, 5 महीने पहले ही मिल गए थे संकेत     |     पप्पू यादव को धमकी देने का मामला निकला फर्जी, किसी और को फंसाने के लिए रची साजिश     |     इसके साथ ही जेवर एयरपोर्ट के पहले चरण का संचालन शुरू करने की कवायद तेज हो गई है. जेवर एयरपोर्ट का 3900 मीटर लंबा रनवे तैयार है. जेवर एयरपोर्ट का एक टर्मिनल बिल्डिंग और एटीसी टावर लगभग तैयार हो गया है. जेवर एयरपोर्ट पर पिछले दिनों कई विमान रनवे के ऊपर से होते हुए गुजरे भी हैं. टर्मिनल फिनिशिंग का चल रहा है काम जेवर एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग में फिनिशिंग का काम चल रहा है. जेवर एयरपोर्ट पर घने कोहरे विमानों को लैंड कराने के लिए तैयारी की जा रही है. जेवर एयरपोर्ट पर कैट एक और कैट तीन उपकरण स्थापित हो चुके हैं. जो कोहरे में विमान की ऊंचाई और दृश्यता की जानकारी देते हैं. इस एयरपोर्ट पर टिकट की बुकिंग फरवरी 2025 से शुरू हो जाएगी. इस एयरपोर्ट पर संचालन का काम भी 2025 से ही शुरू होगा.     |     नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग टेस्टिंग टली, जानें अब कितना करना पड़ेगा इंतजार?     |     ‘हिंदू विरोधियों के साथ रहे अजित’, मतदान से ठीक पहले क्यों ‘बंट’ गए फडणवीस और पवार?     |     कार्तिक पूर्णिमा पर जाम हो गया पटना, दीघा में गाड़ियों की कतार, सड़क पर रेंगते दिखे वाहन     |