WhatsApp अपनी प्राइवेसी पॉलिसी में कई बदलाव कर रहा है. कंपनी यूजर्स की सुविधा के लिए किसी ना किसी फीचर पर काम करती रहती है. कई बार लोग वॉट्सऐप का गलत इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं जिसकी वजह से उन्हें अपना अकाउंट खोना पड़ जाता है. का वॉट्सऐप पॉलिसी का उल्लंघन करने पर अकाउंट को ब्लॉक या बैन कर दिया जाता है. लेकिन कई मामलों में लोगों के वॉट्सऐप अकाउंट बिना किसी गलती के बैन हो जाते हैं. ऐसे में अगर आपका अकाउंट भी बिना गलती के बैन हो गया है तो परेशान ना हों. ये प्रोसेस फॉलो करें और अकाउंट ठीक कर लें.
क्यों होता है WhatsApp अकाउंट बैन
जब भी आपका वॉट्सऐप अकाउंट बैन होता है, तो आपको एक नोटिफिकेशन भेजी जाती है. इस नोटिफिकेशन में बताया जाता है कि आपके अकाउंट को बैन क्यों किया गया है. वॉट्सऐप के नियमों का उल्लंघन करने के वजह से होता है. इसमें स्पैम, अनवैरिफाइड मैसेज सेंड करने और थर्ड पार्टी ऐप्लिकेशन का यूज करने से होता है.
अकाउंट बैन होने पर फॉलों करें ये प्रोसेस
आपका वॉट्सऐप अकाउंट गलती से बैन हुआ है तो आप वॉट्सऐप की सपोर्ट टीम से कॉन्टेक्ट कर सकते हैं. ऐप में जाकर आप Help सेक्शन पर क्लिक करें. ईमेल के जरिए जो आपको परेशानी आ रही है उसकी रिपोर्ट कर सकते हैं. ईमेल में अपना कॉन्टेक्ट नंबर, पूरी डिटेल्स और आपके अकाउंट बैन की वजह लिख कर सेंड करें.
कितने दिन करना होगा इंतजार
कई बार वॉट्सऐप टेंपरेरी आपके अकाउंट को बैन कर सकता है. ये बैन 24 घंटे से लेकर 30 दिन के अंदर में ठीक हो सकता है. लेकिन ध्यान रखें कि आप इस दौरान किसी भी थर्डपार्टी व्हाट्सएप मोड GBWhatsApp, WhatsApp Plus का यूज ना करें. ये टेंपरेरी बैन की वजह ये प्लेटफॉर्म भी बन जाते हैं. इन प्लेटफॉर्म का वॉट्सऐप से कोई कनेक्शन नहीं होता है.