ब्रेकिंग
सुप्रीम कोर्ट का 'हथौड़ा': कोल इंडिया को फटकार— 10 साल तक क्यों भटकाया? दिव्यांग उम्मीदवार को तुरंत ... राहुल गांधी का बड़ा अलर्ट: 'AI छीन लेगा IT की नौकरियां और मैन्युफैक्चरिंग पर होगा चीन का राज', छात्र... ZP इलेक्शन 2026: महाराष्ट्र में पंचायत चुनावों की घोषणा, फरवरी के पहले हफ्ते में होगा सियासी 'दंगल' दिल्ली में फिर गूंजी लॉरेंस बिश्नोई के नाम की गोली: रंगदारी नहीं दी तो व्यापारी के घर पर ताबड़तोड़ फ... इंटरनेशनल क्रिमिनल बनाम पैरोल: सरकार ने अबू सलेम की 14 दिन की अर्जी का किया विरोध, सिर्फ 2 दिन की दी... Zepto स्टोर बना 'टॉर्चर रूम': डिलीवरी बॉय को दी गई घिनौनी सजा, बदसलूकी की तस्वीरें देख खौल उठेगा खून केक कटा और शुरू हुआ 'कट्टा': गोरखपुर में पवन सिंह के बर्थडे पर भारी हंगामा, पुलिस एक्शन से मची भगदड़ अयोध्या की राह पर राहुल गांधी: कांग्रेस सांसद का बड़ा दावा— राम लला के दरबार में हाजिरी लगाएंगे 'जनन... बिजनौर में 'अनोखा भक्त': 48 घंटे से लगातार हनुमान मंदिर की परिक्रमा कर रहा कुत्ता, लोग मान रहे चमत्क... विराट का 'जूनियर' और रोहित का साथ: मैदान के बाहर कोहली का सबसे प्यारा संदेश, वीडियो सोशल मीडिया पर व...
धार्मिक

ज्येष्ठ माह के बड़े मंगल पर करें ये आसान काम, बरसेगी हनुमत कृपा

सनातन धर्म में वैसे तो हर महीने को खास बताया गया है लेकिन ज्येष्ठ महीना अपने आप में विशेष होता है और इस महीने पड़ने वाले मंगलवार को भी महत्वपूर्ण बताया गया है।

पंचांग के अनुसार आज वैशाख मास की पूर्णिमा है और इसी दिन से वैशाख का महीना समाप्त हो जाएगा अगले दिन यानी कल 6 मई से ज्येष्ठ का महीना आरंभ हो रहा है जो कि बेहद ही खास माना जाता है।

इस दिन पड़ने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल कहा जाता है जो कि हनुमान पूजा के लिए सबसे श्रेष्ठ दिन बताया गया है इस दिन भक्त भगवान का व्रत रखकर पूजा पाठ और दान धर्म के काम करते हैं मान्यता है कि अगर ज्येष्ठ माह के बड़े मंगल पर कुछ उपायों को आजमाया जाए तो हनुमत कृपा बरसती है जिससे जीवन की परेशानियों का समाधान हो जाता है तो आज हम आपको उन्हीं के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते है।

आपको बता दें कि ज्येष्ठ माह का पहला बड़ा मंगल 9 मई को पड़ेगा इसके बाद दूसरा बड़ा मंगल 16 मई, तीसरा बड़ा मंगल 23 मई और आखिरी का बड़ा मंगल 30 मई को पड़ रहा है जो कि बहुत ही खास है। बड़े मंगल को बुढ़वा मंगल के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन कुछ उपाय भी करना होता है ऐसे में अगर आप आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं और छुटकारा पाना चाहते हैं तो बड़े मंगल के दिन हनुमान जी की विधिवत पूजा करें और प्रभु को सिंदूर अर्पित करें।

मान्यता है कि ऐसा करने से धन योग बनते हैं इसके अलावा नौकरी में तरक्की व कारोबार में खूब लाभ पाने के लिए आप हनुमान जी की पूजा के दौरान उन्हें पान का बीड़ा अर्पित करें ऐसा करने से कारोबार और नौकरी में मनचाही तरक्की मिलती है। अगर आप पीड़ाओं से ग्रस्ति है और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो ऐसे में हनुमान जी को गुलाब के पुष्प के साथ केवड़े का इत्र अर्पित करें ऐसा करने से सभी परेशानियां दूर हो जाती है।

Related Articles

Back to top button