शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई आपको बता दें कि इस हादसे में किसान जवाहरलाल पटेल की दर्दनाक मौत हो गई है। यह घटना शनिवार की है, दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया था और खेत में जाकर पलट गया ट्रैक्टर में तीन लोग बैठे हुए थे सूचना मिलते ही तत्काल ब्यौहारी पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।
पुलिस ने तत्काल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल रेफर किया है, यह घटना ब्यौहारी थाना क्षेत्र की है ब्यौहारी थाना क्षेत्र में आने वाले जोरा नदी के पास ठीली टोला की यह घटना है। इस घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए थे।