रियलमी ने मिड रेंज सेगमेंट में अपनी नई Realme 14 Pro Series 5G को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में रियलमी 14 प्रो और रियलमी 14 प्रो प्लस को कई शानदार फीचर्स के साथ उतारा गया है. अहम खासियतों की बात करें तो Realme 14 Pro Plus 5G दुनिया का पहला ऐसा फोन है जो कोल्ड सेंसेटिव कलर चेंजिंग डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है, इसका मतलब कि 16 डिग्री से नीचे टेंपरेचर जाते ही फोन रंग बदल लेता है.
यही नहीं, प्रो प्लस वेरिएंट दुनिया का पहला ऐसा फोन भी है जिसमें आप लोगों को एक या दो नहीं बल्कि ट्रिपल फ्लैश सिस्टम मिलेगा. आइए अब आपको दोनों ही लेटेस्ट स्मार्टफोन्स की खूबियां और इनकी कीमतों के बारे में जानकारी देते हैं.
Realme 14 Pro 5G Specifications
- डिस्प्ले: इस फोन में 6.77 इंच एमोलेड डिस्प्ले है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. ये फोन क्वाड कर्व डिस्प्ले और 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ उतारा गया है.
- प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए रियलमी 14 प्रो में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 एनर्जी प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है.
- बैटरी क्षमता: 45 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ इस फोन में 6000 एमएएच की दमदार बैटरी का साथ मिलता है.
- कैमरा सेटअप: फोन के पिछले हिस्से में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है तो वहीं फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल अल्ट्रा-क्लियर सेल्फी कैमरा दिया गया है.
Realme 14 Pro Plus 5G Specifications
- डिस्प्ले: क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आने वाले इस फोन में 6.83 इंच एमोलेड डिस्प्ले है जो 1.5K रिजॉल्यूशन ऑफर करती है.
- प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 7एस जेनरेशन 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है.
- कैमरा सेटअप: फोन के पिछले हिस्से में 50 मेगापिक्सल Sony IMX896 कैमरा सेंसर, साथ में 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप लेंस, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है. फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल अल्ट्रा-क्लियर सेल्फी कैमरा दिया गया है.
- बैटरी क्षमता: 6000 एमएएच की दमदार बैटरी के साथ आने वाले इस फोन में 80 वॉट सुपरवूक चार्ज सपोर्ट मिलता है.
Realme 14 Pro Plus 5G Price in India
इस फोन के तीन वेरिएंट्स उतारे गए हैं, 8GB/128GB, 8GB/256GB और 12GB/256GB और इन मॉडल्स की कीमतें क्रमश: 29999 रुपये, 31,999 रुपये और 34,999 रुपये है. बैंक कार्ड से पेमेंट पर 4 हजार रुपये तक का डिस्काउंट भी मिलेगा. बिक्री की बात करें तो इस फोन की सेल 23 जनवरी दोपहर 12 बजे से रियलमी डॉट कॉम के अलावा फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी.