Team India Champions Trophy Squad LIVE: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होगा, जो 9 मार्च तक खेली जाएगी. इस टूर्नामेंट के लिए अभी तक 6 टीमों का ऐलान हो गया है. वहीं, टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान आज होगा. इस टूर्नामेंट के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में करेंगे और उनके साथ रोहित शर्मा भी हो सकते हैं.
सेलेक्शन मीटिंग के बाद होगा टीम का ऐलान
बीसीसीआई के नए सचिव देवजीत सैकिया, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा टीम सेलेक्शन मीटिंग में भाग लेने पहुंच गए हैं. सेलेक्शन मीटिंग शुरु हो चुकी है, जल्द ही स्क्वॉड का ऐलान किया जाएगा.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल
चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 8 टीमें खेलेंगी, जिन्हें 2 ग्रुप में बांटा गया है. टीम इंडिया ग्रुप ए में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ है. वह ग्रुप स्टेज में इन तीनों टीमों के खिलाफ एक-एक मैच खेलेगी. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अपनी शुरुआत 20 फरवरी से करेगी, इस मैच में उसका सामना बांग्लादेश से होगा. फिर टीम इंडिया अपना दूसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. ये मैच 23 फरवरी को खेला जाएगा. इसके बाद ग्रुप के अपने आखिरी मैच में वह 2 मार्च को न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. इसके बाद सेमीफाइनल और फिर फाइनल खेला जाएगा.
टीम इंडिया ने अभी तक 2 बार जीता है खिताब
साल 1998 में चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत हुई थी. भारत ने अभी तक 2 बार इस टूर्नामेंट में खिताब अपने नाम किया है. साल 2002 में टीम इंडिया और श्रीलंका इस टूर्नामेंट की संयुक्त विजेता रही थीं. तब फाइनल मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. वहीं, साल 2013 में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को फाइनल में हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था. दूसरी ओर, इस टूर्नामेंट की आठ साल बाद वापसी होने जा रही है. आखिरी बार ये टूर्नामेंट साल 2017 में हुआ था. तब पाकिस्तान ने फाइनल में टीम इंडिया को हराया था.