जीरकपुर में रहने वाले तलाकशुदा दंपत्ति की 7 वर्षीय मासूम बच्ची यहां तलवाड़ा से बरामद होने का समाचार सामने आया है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जब लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लड़की के पिता को एक परिचित से इसकी जानकारी मिली। इसके बाद पिता बच्ची को सुरक्षित अपने घर ले आया।
जानकारी देते हुए कपिल पुत्र मोहन सरूप निवासी जीरकपुर ने बताया कि उसका अपनी पत्नी से 30 जनवरी 2025 को तलाक हो गया था। उसने बताया कि माननीय न्यायालय के सामने मां ने 7 वर्षीय बच्ची के पालन-पोषण और देखभाल की जिम्मेदारी ली थी। इसलिए लड़की को उसकी मां को सौंप दिया गया।गत दिवस उसे किसी ने फोन करके बताया कि उनकी बेटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सूचना मिलने के बाद वह अपनी बेटी के पास पहुंचे और उसे अपने घर ले आए।
उसने आरोप लगाया कि उसकी तलाकशुदा पत्नी और उसके प्रेमी ने उसकी बेटी को तलवाड़ा के पास चलती कार से बाहर फेंक दिया, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने लड़की को बचाया और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। कपिल ने बताया कि उसने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ लड़की की हत्या की कोशिश करने का मामला जीरकपुर थाने में दर्ज कराया है। वहां जांच अधिकारी SI जसवंत सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है।