हाल ही में साउथ मैक्सिको में भयानक हादसा सामने आया. एक बस और ट्रक की शनिवार को टक्कर हो गई. सुबह के समय यह घटना हुई. इस हादसे में 41 लोगों की मौत हो गई, साथ ही कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. टबैस्को की सरकार ने इस हादसे और मृतकों की संख्या की जानकारी दी. हादसे के बाद की बस की तस्वीरें सामने आई है, जिसमें बस पूरी तरह से आग से झुलस गई है.
रिकवरी ऑपरेशन जारी
टबैस्को के सुरक्षा सूत्रों ने कहा कि इस हादसे में मारे गए 18 लोगों का ही शव अभी तक घटनास्थल से प्राप्त हुए हैं. साथ ही कहा गया है कि कई लोगों के शव अभी बरामद करने का काम किया जा रहा है. टबैस्को की राज्य सरकार ने कहा, रिकवरी का काम किया जा रहा है और मृत लोगों की पहचान की जा रही है. टबैस्को सरकार के सचिव रामिरो लोपेज ने कहा कि अधिकारी पीड़ितों की संख्या और उनकी पहचान के बारे में जानकारी देंगे. स्थानीय परिषद पलासियो म्युनिसिपल डी कोमलकाल्को ने कहा कि वह यात्री बस दुर्घटना में पीड़ितों के शवों के उनके घरों तक पहुंचाएंगे.
बस और ट्रक के बीच टक्कर होने के बाद बस में आग लग गई और कई लोग इसी में झुलस गए. यह घटना सुबह के समय एस्कार्सेगा में हुई. बस ऑपरेटर टूर ने कहा कि बस में 48 यात्री सवार थे, जो कैनकन शहर से टबैस्को की तरफ जा रहे थे, तभी यह घटना सामने आई. इस हादसे में बस में सवार 38 लोग और बस के दो ड्राइवर की मौत हो गई. साथ ही अधिकारियों ने बताया कि ट्रक के ड्राइवर की भी मौत दर्ज की गई.
मृतकों की पहचान की जा रही है
बस ऑपरेटर टूर ने कहा, इस हादसे का उनको बेहद अफसोस है और वो इस पर दुख व्यक्त करते हैं. इसी के साथ उन्होंने कहा कि वो इस हादसे के पीछे की वजह का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बस स्पीड लीमिट के तहत ही चल रही थी. बस ऑपरेटर ने कहा, सार्वजनिक मंत्रालय ने हमें सूचित किया है कि जांच कैंडेलारिया, कैंपेचे नगर पालिका के अभियोजक के कार्यालय में होगी.