उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 144 सालों के बाद महाकुंभ मेला लगा हुआ है. देश और दुनिया के करोड़ों लोग इस महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं. इस महाकुंभ में आए दिन यह खबर भी देखने को मिल रही है कि प्रयागराज जाने में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रयागराज के रास्ते में कई-कई किलोमीटर का लंबा जाम लग रहा है. लेकिन इसी बीच बिहार के कुछ युवाओं का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वायरल वीडियो में युवाओं ने प्रयागराज जाने के लिए एक अनूठा रास्ता अपनाया है. जिसे बिहारी दिमाग का बिहारी जुगाड़ कहा जा रहा है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें चार से पांच लोग बिहार के बक्सर से प्रयागराज जा रहे हैं. सबसे खास बात यह कि यह सभी युवक एक छोटे से स्वचालित स्टीमर के माध्यम से गंगा नदी के रास्ते ही प्रयागराज जा रहे हैं.
वायरल हो रही वीडियो
दावा किया जा रहा है कि इन युवकों ट्रेन में होने वाली भीड़ और सड़क पर होने वाले जाम से निजात पाने के लिए इस रास्ते को अपनाया है. हालांकि, अभी तक इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है और न ही TV9 डिजिटल इसकी पुष्टि करता है. लेकिन सोशल मीडिया पर जिस तरीके की चर्चा चल रही है उसके अनुसार यह सभी युवक प्रयागराज के लिए बिहार के बक्सर से निकले हैं. वीडियो के वायरल होने के बाद विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों की तरह-तरह के कमेंट भी सामने आ रहे हैं.
लोग दे रहे बिहार सोच की दाद
जिनमें लोग इस बिहारी सोच की दाद दे रहे हैं. हालांकि यह युवक बक्सर के किस इलाके के हैं? अभी तक इसके बारे में भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस यात्रा को लेकर चारों तरफ खूब चर्चा हो रही है.