राजस्थान के झालावाड़ के सीमावर्ती रामगंजमंडी क्षेत्र के हीरयाखेड़ी गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक पिता ने अपनी बेटी के साथ भागे युवक को पकड़कर घर में बंधक बना लिया. आरोपी अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर पिछले 8 दिनों से युवक को रोजाना उल्टा लटकाकर पीट रहा था. एक रिश्तेदार ने युवक के साथ मारपीट करने से रोका लेकिन लड़की परिजन नहीं माने तो उसने वीडियो बनाकर पुलिस को दे दिया.
जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश के गुना जिले के सिंग्वासा गांव निवासी सिंग्शुभाष अपने भाई-भाभी से मिलने हीरयाखेड़ी पहुंचे थे. उसने देखा कि पड़ोसी सिलवार सिंह के घर में एक युवक को बंधक बनाकर रखा गया है. जिसकी रोजाना बेरहमी से पिटाई की जा रही है. सिंग्शुभाष ने आरोपी सिलवार सिंह को मारपीट से रोका और मामला समाज की पंचायत में करवाने या फिर युवक को पुलिस के हवाले करने की सलाह दी.
मदद करने वाले युवक पर किया पथराव
जब सिलवार सिंह नहीं माना, तो सिंग्शुभाष ने पिटाई का वीडियो बनाकर खैराबाद (रामगंज मंडी) पुलिस चौकी को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को छुड़ा लिया. लेकिन पुलिस के जाने के बाद नाराज आरोपी सिलवार सिंह और उनके रिश्तेदारों ने सिंग्शुभाष पर पथराव कर दिया. इस घटना में सिंग्शुभाष गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे पास के झालावाड़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल में भर्ती सिंग्शुभाष ने पुलिस व प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. अस्पताल चौकी पुलिस ने मामले में आगे की कार्रवाई व अनुसंधान के लिए कोटा जिले के रामगंजमंडी थाना पुलिस को सूचना भेजी है.
पुलिस ने युवक को किया डिटेन
एमपी के दतिया गांव निवासी युवक हीरयाखेड़ी गांव की युवती को पिछले महीने भगाकर ले गया था. परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने युवती को 14 फरवरी को बरामद कर लिया और उसके प्रेमी को भी डिटेन कर लिया था. बाद में पुलिस ने युवक को छोड़ दिया. यह बात युवती के परिजनों को पता चली तो उन्होंने भाग रहे युवक को पकड़ लिया. वहीं बंधक बनाकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. पड़ोस में आए एक मेहमान सिंगुशुभाष ने मारपीट का वीडियो बनाकर पुलिस को सौंप दिया था. इससे नाराज यूपी के परिजनों ने दोनों उसके साथ जमकर मारपीट की जिसका झालावाड़ के जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है.