दिल्ली-एनसीआर में बादलों ने डेरा डाल दिया है. ठंडी हवाएं चल रही हैं और बारिश होने की संभावना बनी हुई है. दोपहर में लुटियंस दिल्ली में काले बादल छाए. मौसम विभाग ने शुक्रवार दिनभर आसमान में बादल छाए रहने की आशंका जताई, जिसका असर दिख रहा है. उधर, पहाड़ों पर जारी बर्फबारी से भी दिल्ली-एनसीआर के मौसम में बदलाव नजर आया है. पहाड़ों से ठंडी हवाएं आकर दिल्ली में अपना असर दिखा रही हैं.
फरवरी में लोगों को मार्च-अप्रैल जैसी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है, जिसके कारण गर्म कपड़े, रजाई-कंबल हटाकर लोग पंखे-एसी का उपयोग करने लगे हैं. गुरुवार-शुक्रवार हुए मौसम में बदलाव से लोग फिर गर्म कपड़े पहनने को मजबूर हुए हैं. गुरुवार की सुबह हुई हल्की बारिश और ठंडी हवाओं ने गर्म होते मौसम को एक बार फिर से ठंडा किया है. शुक्रवार को बादलों ने दिल्ली-एनसीआर में मौसम में बदलाव किया है.
सात दिन दिल्ली का कैसा रहेगा मौसम?
शुक्रवार की दोपहर में दिल्ली-एनसीआर में बादल छाने से मौसम सुहाना बना हुआ है. ठंडी हवाओं से एक बार फिर से हल्की ठंड का अहसास हुआ है. हालांकि, न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, 21 फरवरी यानी शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 12 और अधितकम 28 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है. 22 और 23 फरवरी को न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस की कमी पाई जा सकती है. अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस ही बने रहने की संभावना है.
24 फरवरी को अधिकतम तापमान बढकर 29 डिग्री होने की संभावना है और न्यूनतम 11 रहेगा. 25 फरवरी को अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 13 डिग्री सेल्सियस, 26 और 27 फरवरी को अधिकतम 28 और न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने की संभावना है. इस बीच आसमान में बादल छाए रह सकते हैं.
इन राज्यों में बारिश, आंधी और ओले
मौसम विभाग का कहना है कि रायलसीमा से दक्षिण छत्तीसगढ़ तक एक द्रोणिका बनी हुई है और निचले क्षोभमंडलीय स्तरों पर बंगाल की खाड़ी के उत्तर में एक विपरीत चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. इन प्रणालियों के प्रभाव में कई राज्यों में बिजली के साथ आंधी, बारिश और ओले गिरने की संभावना है.मौसम विभाग के मुताबिक,22 और 23 फरवरी को ओडिशा में आंधी, बिजली के साथ बारिश की संभावना है.
22 और 23 फरवरी को गंगा के तटीय पश्चिम बंगाल, झारखंड में आंधी, बिजली के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना हैं. इसके अलावा उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार में आंधी और बिजली के साथ बारिश जो सकती है. 21 से 24 फरवरी के दौरान गंगा के तटीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा, 22 फरवरी को गंगा के तटीय पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा में छिटपुट स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है.
तापमान का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है और उसके बाद कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा. अगले 4-5 दिनों के दौरान भारत के बाकी हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव की संभावना नहीं है.अधिकतम तापमान की बात करें तो उत्तर-पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि की संभावना है.