नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में करेली में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास एक खेत में भीषण आग लग गई। किसान बाबूलाल के खेत में आग लगने से दहशत फैल गई थी, आग की तेज लपटों को देखकर स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को इस बात की सूचना दी। जिसके बाद करेली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नगर पालिका की फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।
जिस खेत में आग लगी थी उस खेत के बगल में रिलायंस पेट्रोल पंप था और 20 हजार लीटर पेट्रोल स्टॉक था। दमकल कर्मियों ने कड़ी मेहनत से आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया है। पुलिस के अनुसार आग अगर पंप तक पहुंच जाती तो बड़ा हादसा भी हो सकता था, फिलहाल आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है।