महिला सुरक्षा पर सख्ती… पुणे रेप केस के बाद एक्शन में सीएम फडणवीस, कहा- दोषी पाए गए अफसर होंगे निलंबित
महाराष्ट्र में पुणे रेप केस के बाद महिला सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सख्त हो गए हैं. शनिवार को महाराष्ट्र पुलिस सम्मेलन आयोजित किया गया. इसमें महिला सुरक्षा सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई. पुलिस सम्मेलन के बाद संवदादाताओं से बातचीत करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “आज महाराष्ट्र पुलिस सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मेलन में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। विशेष रूप से, महाराष्ट्र में तीन नए कानूनों के कार्यान्वयन पर भी चर्चा की गई.”
उन्होंने कहा कि महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हिंसा को कैसे रोका जाए, साथ ही ऐसे अपराधों को कैसे उजागर किया जाए और समय पर ऐसे अपराधों के लिए चार्जशीट कैसे दाखिल की जाए, इस पर भी चर्चा की गई.
उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ हिंसा के संबंध में समय पर आरोप पत्र दाखिल करने का भी प्रयास किया जाएगा. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हम उन पर नजर रख रहे हैं. नये कानून में अपराध के सिलसिले में लोगों से जब्त की गई संपत्ति वापस करने का प्रावधान किया गया है. इसे जल्द ही क्रियान्वित किया जाएगा. लोगों की संपत्ति छह महीने के भीतर वापस की जानी चाहिए.
पुलिस अधिकारियों को सीएम की चेतावनी
इसके साथ ही देवेंद्र फडणवीस ने राज्य की पुलिस व्यवस्था को बड़ी चेतावनी दी है. यदि किसी भी रैंक का पुलिस अधिकारी ड्रग मामले में संलिप्त पाया जाता है तो उसे निलंबित नहीं किया जाएगा. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि निर्देश दिए गए हैं कि उन्हें सीधे बर्खास्त किया जाएगा.
Thane: Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis says, “Maharashtra Police Conference was held today. Various topics were discussed in the conference. In particular, the implementation of three new laws in Maharashtra was also discussed… How to prevent violence against women pic.twitter.com/CopX8spkmB
— ANI (@ANI) March 1, 2025
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सम्मेलन में देश में तीन नए बनाए गए कानूनों के कार्यान्वयन की प्रस्तुति की गई. साइबर प्लेटफॉर्म पर प्रस्तुतिकरण आयोजित किया गया. महिलाओं के विरुद्ध हिंसा को रोकने के लिए समय पर आरोप-पत्र न्यायालय में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया में तेजी लाने पर चर्चा हुई.
नशीली दवाओं के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति
उन्होंने नशीले पदार्थों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए. नशीली दवाओं के संबंध में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी. देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस मामले में दोषी पाए जाने वाले किसी भी पुलिस अधिकारी या किसी भी रैंक के अधिकारी को सीधे निलंबित किया जाएगा.