ब्रेकिंग
बिहार में भाईचारा की कामना… CM नीतीश कुमार दावत-ए-इफ्तार में हुए शामिल पटना में बुरे फंसे शिक्षा मंत्री, बीच सड़क अभ्यर्थियों ने दौड़ा लिया; खुद को बचाने के लिए लगानी पड़ी... हैवान बेटा! पिता को मारा, रस्सी से घोंटता रहा गला; छोड़ने के लिए मां करती रही मिन्नतें गाड़ी के आगे लेट गए अभ्यर्थी जैसे तैसे वह भागकर गाड़ी तक पहुंचे, लेकिन इतने में अभ्यर्थी भी उनका पीछ... दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगी ये रोड, मसूरी तक पहुंचना हो जाएगा और आसान! पंजाब के गांव-गांव से नशा करेंगे खत्म… चंडीगढ़ में बोले आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया पंजाब विधानसभा में गूंजा नशे का मुद्दा, गैंगस्टरों को लेकर भी हुई यह बात Cold Drink में नशीला पदार्थ मिला युवती से बनाएं संबंध, जब हो गई Pregnant तो... पादरी की घिनौनी करतूत की शिकार हुई महिला को लेकर आई बड़ी खबर बच्चों के भीख मंगवाने वालों की अब नहीं खैर! जारी हुए सख्त आदेश

SRH करवाएगी टीम इंडिया में इशान किशन की वापसी! 58 गेंदों पर 137 रन ठोककर काव्या मारन को दिया ये पैगाम

इशान किशन ने सनराइजर्स हैदराबाद की जर्सी में पहला मैच खेला. ये एक प्रैक्टिस मैच रहा, जो कि इंट्रा स्क्वॉड खेला गया. SRH की टीम ने दो हिस्सों में बंटकर ये मैच खेला. इशान किशन इस मैच में कुल 58 गेंदों पर 137 रन बनाए. अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से उन्होंने SRH मैनेजमेंट और काव्या मारन को एक बड़ा पैगाम देने की कोशिश की है. अब अगर वो पैगाम एक तीर की तरह निशाने पर लगा तो ये कहना गलत नहीं होगा कि SRH टीम इंडिया में इशान किशन की वापसी करा सकती है.

इशान किशन ने मौके को भुनाया, ठोके 137 रन!

सबसे पहले तो मुकाबले की बात करते हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के इंट्रा स्क्वॉड मैच की खास बात ये रही कि इशान किशन को टीम ए और टीम बी, दोनों की तरफ से बल्लेबाजी का मौका मिला. और, इसका इशान किशन ने पूरा फायदा उठाया और मैच में कुल 137 रन ठोक दिए.

1 इशान, 2 पारी, 58 गेंद, 137 रन

टीम ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 260 रन का बड़ा स्कोर बनाया था. जवाब में टीम बी 261 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 200 के पार तो पहुंची मगर टारगेट से थोड़ी दूर रह गई. दोनों ही टीमों की ओर से हुई ताबड़तोड़ बल्लेबाजी में इशान किशन की भूमिका अहम रही. उन्होंने पहले टीम A के लिए बल्लेबाजी की और 28 गेंदों में 64 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद जब टीम B से खेलने उतरे तो 30 गेंदों में 73 रन बनाकर रिटायर्ड आउट हुए. ये दोनों ही पारियां इशान किशन ने ओपनर करते हुए खेलीं. उन्होंने 58 गेंदों पर 137 रन भी दोनों पारियों को मिलाकर जड़े.

काव्या मारन और SRH मैनेजमेंट को दिया ये पैगाम

SRH के पहले इंट्रा स्क्वॉड प्रैक्टिस मैच में अपनी बल्लेबाजी के बेजोड़ नमूना पेशकर इशान किशन ने टीम मैनेजमेंट और फ्रेंचाइजी की मालकिन काव्या मारन को एक बड़ा पैगाम दिया है. पैगाम ये है कि उन्होंने सनराइजर्स की प्लेइंग XI में खुद की जगह को पक्की करने का शंखनाद कर दिया है. उन्होंने बता दिया कि वो बेंच पर नहीं बैठने वाले बल्कि मैदान पर उतरकर विरोधियों के दांत खट्टे करने का इरादा रखने वाले हैं.

SRH करवाएगी टीम इंडिया में वापसी!

इसमें दो राय नहीं इशान किशन जिस तरह के फॉर्म में हैं. जिस तरह से वो बल्लेबाजी करते, चौके छक्के की बारिश करते देखे गए, ऑरेंज आर्मी की प्लेइंग XI में उनकी जगह बननी पक्की है. और, अगर ऐसा है तो फिर SRH के इस फैसले के जरिए इशान किशन को वो लाइसेंस मिल जाएगा, जिसके दम पर वो IPL 2025 में अपनी बल्लेबाजी का जौहर तो दिखा पाएंगे ही, साथ ही टीम इंडिया में वापसी का दरवाजा भी खोल सकेंगे.

बिहार में भाईचारा की कामना… CM नीतीश कुमार दावत-ए-इफ्तार में हुए शामिल     |     पटना में बुरे फंसे शिक्षा मंत्री, बीच सड़क अभ्यर्थियों ने दौड़ा लिया; खुद को बचाने के लिए लगानी पड़ी दौड़     |     हैवान बेटा! पिता को मारा, रस्सी से घोंटता रहा गला; छोड़ने के लिए मां करती रही मिन्नतें     |     गाड़ी के आगे लेट गए अभ्यर्थी जैसे तैसे वह भागकर गाड़ी तक पहुंचे, लेकिन इतने में अभ्यर्थी भी उनका पीछा करते हुए और उनकी गाड़ी के आगे लेट गए. ऐसे हालात में पुलिस ने बड़ी मुश्किल से अभ्यर्थियों को हटाया और फिर गाड़ी आगे बढ़ाई. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि अभी 6421 अनुकंपा वालों को नौकरी दी है. नियम के तहत ही इस मामले में भी निर्णय लिया जाएगा. कहा कि इस संबंध में बीपीएससी से बात कर रास्ता निकालने की कोशिश की जाएगी.     |     दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगी ये रोड, मसूरी तक पहुंचना हो जाएगा और आसान!     |     पंजाब के गांव-गांव से नशा करेंगे खत्म… चंडीगढ़ में बोले आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया     |     पंजाब विधानसभा में गूंजा नशे का मुद्दा, गैंगस्टरों को लेकर भी हुई यह बात     |     Cold Drink में नशीला पदार्थ मिला युवती से बनाएं संबंध, जब हो गई Pregnant तो…     |     पादरी की घिनौनी करतूत की शिकार हुई महिला को लेकर आई बड़ी खबर     |     बच्चों के भीख मंगवाने वालों की अब नहीं खैर! जारी हुए सख्त आदेश     |