ब्रेकिंग
ILBS का 'लिवर मिशन': दिल्ली मॉडल से होगा हर नागरिक का फ्री चेकअप, सरकार ने खोला मदद का पिटारा कंगना रनौत की बढ़ी मुश्किलें: किसान आंदोलन पर टिप्पणी मामले में कल बठिंडा कोर्ट में होंगी पेश मराठी कार्ड पर छिड़ा घमासान! भाजपा अध्यक्ष बोले- भाषा के नाम पर जहर न घोलें, वोटिंग से पहले सियासी प... मिसाइल से लेकर माइंडसेट तक... सेना प्रमुख ने समझाया क्या है 'शौर्य संप्रवाह', दुश्मनों के लिए बजाई ख... सावधान! उत्तर भारत में जारी है 'कोल्ड वेव' का कहर; रिकॉर्ड तोड़ रही सर्दी, जानें मौसम विभाग की नई चे... प्रयागराज माघ मेला: श्रद्धालुओं के बीच मची चीख-पुकार, दूसरे दिन भी भड़की आग; आखिर कहाँ है सुरक्षा इं... तनाव के बीच तेहरान से आया राहत भरा मैसेज: 'टेंशन मत लेना...', जानें ईरान में फंसे भारतीय छात्रों का ... शमशान से घर पहुंचने से पहले ही उजड़ गया परिवार! सीकर में भीषण हादसा, एक साथ उठीं 6 अर्थियां राणा बलचौरिया मर्डर केस में SSP मोहाली के बड़े खुलासे, गिरफ्तार शूटरों ने बताए चौंकाने वाले सच घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच खुले पंजाब के स्कूल, अभिभावकों ने उठाई छुट्टियां बढ़ाने की मांग
मध्यप्रदेश

MP में अजीब घटना शराबी युवक के ऊपर से गुजर गई कालका एक्सप्रेस बाद में उठ खड़ा हुआ

हरदा। शराब के नशे में एक युवक ट्रेक पर लेट गया और उसके ऊपर से यात्री ट्रेन गुजर गई। ट्रेन जैसे ही आगे निकली शराबी युवक उठकर खड़ा हो गया। युवक को कुछ भी नहीं हुआ। मामला स्थानीय रेलवे स्टेशन पर एक दिन पहले का है, जिसका बुधवार को इंटरनेट मीडिया पर वीडियो बहुप्रसारित हो रहा है।

जिसने भी यह वीडियो देखा वह दंग रह गया। पूरी ट्रेन धड़धड़ाते हुए युवक के ऊपर से निकल गई। यह दृश्य देख स्टेशन पर खड़े यात्री भी सन्न रह गए। बाद में शराबी युवक को स्टेशन से बाहर किया गया। जो ट्रेन युवक के ऊपरसे गुजरी वह कालका सुपरफास्ट क्रमांक 22455 बताई गई।

हालांकि रेलवे अधिकारी अभी खुलकर नहीं बोल रहे हैं कि ट्रेन कौन सी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेन आने से पहले युवक ट्रैक पर लेट गया। ट्रेन के गुजरने के बाद युवक फिर खड़ा हो गया और उसे कुछ नहीं हुआ।

स्टेशन मास्टर आरपी राय ने बताया कि मंगलवार शाम युवक ट्रैक पर लेट गया। इसी दौरान उसके ऊपर से यात्री ट्रेन गुजर गई हालांकि उसे कुछ नहीं हुआ। जैसे ही ट्रेन गुजरी वहां मौजूद लोगों ने उसे फटकार लगाकर भगा दिया। युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं लगी है।

जिम्मेदारों को नहीं लगी भनक

इस मामले की भनक जीआरपी या आरपीएफ को नहीं लगी। जबकि दोनों के थाने रेलवे स्टेशन पर ठीक आमने सामने ही हैं। गुजरने के बाद लोगों ने शराबी युवक को फटकार गई। लोगों ने इस घटना का 54 सेकंड का वीडियो बहुप्रसारित अब हो रहा है।

उठ रहे सुरक्षा पर सवाल

रेलवे स्टेशन पर पहले भी कई बार सुरक्षा को लेकर चूक सामने आ चुकी है। कई बार ट्रेनों के सामने मवेशी आ चुके हैं। इसके अलावा अब यह घटना होने से स्टेशन की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। रेलवे को इस ओर ध्यान देना चाहिए।

Related Articles

Back to top button