ट्रक की टक्कर से चालक की मौके पर मौत कार में फंसे 2 अधिवक्ताओं राहगीरों ने निकाला

मंडला। मंडला-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग और मंडला-जबलपुर व्हाया निवास मार्ग में लगातार सड़क हादसों की खबर सामने आ रही हैं। गुरुवार को निवास-मंडला मार्ग के बीच तरवानी घाट पर एक ट्रक और कार की आमने सामने टक्कर हो गई। दुर्घटना में मौके पर ही कार चालक की मौत हो गई। दो अन्य कार सवार वाहन के अंदर ही फंसे रहे।
कार में चालक के अलावा दो अधिवक्ता सवार थे। घटनास्थल से गुजरने वालों की मदद से घंटों बाद वाहन में फंसे अधिवक्ताओं को बाहर निकालने में सफलता मिल पाई। दोनो अधिवक्ताओं की हालत गंभीर बताई जा रही है, इसलिए देर शाम तक मृतक कार चालक का नाम पता नहीं चल सका है।
घटना की जानकारी मिलते ही टिकरिया पुलिस और एम्बूलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को सबसे पहले निवास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कराया। स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर ने घायल अधिवक्ताओं का प्राथमिक इलाज किया। दोनों की गंभीर हालत देखते हुए जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
न्यायालय के कार्य से जा रहे थे निवास
टिकरिया थाना प्रभारी प्रताप सिंह मरकाम ने बताया कि मंडला मुख्यालय निवासी अधिवक्ता मुकेश श्रीवास्तव पिता राम गोपाल (50) और उनके जूनियर अधिवक्ता विनोद गोंटिया पिता रामा प्रसाद और कार चालक तीनों न्यायालय के कार्य से मंडला से निवास की ओर आ रहे थे। मंडला की ओर एक ट्रक जा रहा था। इसी दौरान तरवानी घाट पर दोनो वाहनों की आमने सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटना स्थल पर ही चालक की मौत हो गई।
दो लोग कार में ही घायल अवस्था में फंसे रहे, जिन्हें राहगीरों की मदद से बाहर निकाला। घटना की जानकारी 108 एम्बुलेंस को दी गई। निवास पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही निवास पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को निवास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत देखते हुए जबलपुर मेडिकल रेफर कर दिया। ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया हैं।