ब्रेकिंग
नाम के आगे 'शंकराचार्य' कैसे लगाया? मेला प्रशासन के नोटिस पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का करारा जवाब,... सुखबीर बादल का CM मान पर बड़ा हमला: बोले- मुख्यमंत्री में लोगों का सामना करने की हिम्मत नहीं, वादों ... कातिल चाइना डोर का कहर! युवक के चेहरे और नाक पर आए दर्जनों टांके, मौत के मुंह से बचकर लौटा पीड़ित Jalandhar Crime: रिटायर्ड कर्नल के साथ धोखाधड़ी, 9 लोगों पर FIR दर्ज; जानें जालंधर में ठगी का पूरा म... भगवंत मान सरकार के रोजगार के दावे फेल! पंजाब में फैला फर्जी ट्रैवल एजेंटों का मकड़जाल, विदेश भेजने क... Drug Smuggling Case: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों रुपये की हेरोइन बरामद; 2 तस्करों को रंगे हाथों ... शिक्षा क्रांति के दावों की खुली पोल! सरकारी स्कूलों में लेक्चरर्स का टोटा, बिना एक्सपर्ट्स के कैसे प... Ludhiana Weather: कोहरे की सफेद चादर में लिपटा लुधियाना, 22 और 23 जनवरी को आंधी-बारिश का डबल अटैक; म... आयुष्मान कार्ड धारकों को बड़ा झटका! 45 निजी अस्पताल योजना के पैनल से बाहर, इलाज के लिए दर-दर भटकने क... Haryana Agniveer Quota: हरियाणा में अग्निवीरों के लिए बड़ी खुशखबरी! इस सरकारी भर्ती में मिलेगी प्राथ...
मध्यप्रदेश

गणेशोत्सव के तीन दिन राजधानी में 1200 रजिस्ट्रियां हुईं, 12 करोड़ मिला राजस्व

भोपाल। जिले का रियल एस्टेट बाजार गणेशोत्सव के दौरान चमक उठा है।इसके चलते शुरूआती तीन दिनों में ही रिकार्ड एक हजार 200 रजिस्ट्रियां हुई हैं और शासन को 12 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। इस दौरान लोग नगर निगम सीमा और उससे लगे क्षेत्रों में जमकर प्रापर्टी की खरीद-फरोख्त की जा रही है। इन दिनो में बड़े सौदे जैसे 50 लाख से एक करोड़ रुपये तक के भी किए जा रहे हैं।बता दें कि गणेश चतुर्थी को अवकाश होने की वजह से दूसरे दिन बुधवार से रजिस्ट्रियां होना शुरू हुई थी।

पंजीयन कार्यालयों में उमड़ रही भीड़

जिले के परी बाजार, आइएसबीटी स्थित गोविंदपुरा, जवाहर चौक और बैरसिया पंजीयन कार्यालयों में गणेशोत्सव के दौरान प्रापर्टी खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है।इसी के चलते पहले दिन 312, दूसरे दिन 450 और तीसरे दिन 480 रजिस्ट्रियां दर्ज की गई हैं।इनसे पहले दिन लगभग डेढ़ करोड़, दूसरे दिन साढ़े चार करोड़ और तीसरे दिन पांच करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है।

इन क्षेत्रों में जमकर हो रही खरीद-फरोख्त

वित्तीय वर्ष 2023-24 में नई कलेक्टर गाइडलाइन के अनुसार जिले के 733 स्थानों पर पांच से 25 प्रतिशत तक प्रापर्टी की दरें बढ़ाई गई थी।इसके बाद भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जमकर प्रापर्टी की खरीद फरोख्त की जा रही है। इनमें बैरसिया रोड, विदिशा रोड, भानपुर, अयोध्या बायपा, भोपाल बायपा, कोलार रोड, रातीबड़, नीलबड़, खजूरी सड़क, परवलिया सड़क, रायसेन रोड पर लोग प्रापर्टी खरीद रहे हैं।

रजिस्ट्री बढ़ने की एक वजह यह भी

एक सब रजिस्ट्रार ने बताया कि गणेशोत्सव के दौरान बैंकों के द्वारा भी मकान खरीदने पर कई तरह के आफर और छूट दी जा रही है। वहीं कोकता, भानपुर स्थित आवासों को भी लोगों द्वारा खरीदा जा रहा है।इसी के चलते गणेशोत्सव के शुभ मुहूर्त में लोग रजिस्ट्रियां करा रहे हैं।

10 सब रजिस्ट्रार, लोग हो रहे परेशान

जानकारी के अनुसार गणेशोत्सव के चलते पंजीयन विभाग ने स्लाट की संख्या 728 कर दी है। जो कि प्रति सब रजिस्ट्रार 56 है। जिले में अब तक 13 सब रजिस्ट्रार थे, लेकिन तीन पदोन्नत होकर चले गए हैं। ऐसे में अब 10 सब रजिस्ट्रार ही बचे हैं। इनमें से एक जवाहर चौक और दो गोविंदपुरा से कम हुए हैं। इस वजह से आइएसबीटी स्थित पंजीयन कार्यालयों में लोगों को रजिस्ट्री कराने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

फैक्ट फाइल

दिन – रजिस्ट्री – राजस्व

बुधवार – 312 – 1.50 करोड़

गुरुवार – 450 – 4.50 करोड़

शुक्रवार – 480 – 5 करोड़

इनका कहना है

गणेशोत्सव के दौरान अच्छे कारोबार की उम्मीद है।इसके लिए स्लाट की संख्या बढ़ाकर 728 की गई है और समय भी साढ़े पांच किया गया है। उम्मीद है इस दौरान 50 करोड़ से अधिक का राजस्व प्राप्त होगा।

स्वप्नेश शर्मा, वरिष्ठ जिला पंजीयक भोपाल

Related Articles

Back to top button