देश
Jharkhand Election 2019: हेमंत सोरेन ने CM रघुवर दास के खिलाफ की शिकायत, अपशब्दों के प्रयोग का लगाया आरोप

रांची। Jharkhand Assembly Election 2019 – झारखंड विधानसभा चुनाव के पांच चरण्ाों में होने वाले मतदान का प्रचार समाप्त हो गया है। अब बयानों पर शिकायत और कार्रवाई का दौर शुरू हो गया है। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वर्तमान मुख्यमंत्री रघुवर दास पर जातिसूचक गाली देने का आरोप लगाते हुए गुरुवार की शाम दुमका के एससी-एसटी थाना में लिखित आवेदन दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री पर सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई करने के मांग की। हेमंत ने आरोप लगाते हुए कहा है कि 18 दिसंबर को जामताड़ा के मिहिजाम में एक सभा के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उन्हें जाति सूचक गाली दी। एसडीपीओ पूज्य प्रकाश का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री की ओर से आवेदन मिला है। इस पर सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।