ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को दीपावली गिफ्ट, 17-18 अक्टूबर को वेतन, दैनिक वेतनभोगियों को भी भुगतान जैसलमेर हादसा: 'मानक ताक पर रखकर बनी थी बस', जांच कमेटी ने माना- इमरजेंसी गेट के सामने लगाई गई थी सी... 'कांतारा चैप्टर 1' ने किया गर्दा! 15 दिन में वर्ल्डवाइड ₹679 करोड़ पार, विक्की कौशल की 'छावा' से महज... वेनेजुएला पर ऑपरेशन से तनाव: दक्षिणी कमान के प्रमुख एडमिरल होल्सी ने कार्यकाल से पहले दिया इस्तीफा, ... शेयर बाजार में धन वर्षा! सिर्फ 3 दिनों में निवेशकों की संपत्ति ₹9 लाख करोड़ बढ़ी, सेंसेक्स और निफ्टी... त्योहारी सीजन में सर्वर हुआ क्रैश: IRCTC डाउन होने से टिकट बुकिंग रुकी, यात्री बोले- घर कैसे जाएंगे? UP पुलिस को मिलेगी क्रिकेटरों जैसी फिटनेस! अब जवानों को पास करना होगा यो-यो टेस्ट, जानिए 20 मीटर की ... दिन में सोना अच्छा या बुरा? आयुर्वेद और आधुनिक विज्ञान क्या कहता है, किन लोगों को नहीं लेनी चाहिए 'द... प्रदूषण का 'खतरा' घर के अंदर भी! बढ़ते AQI से बचने के लिए एक्सपर्ट के 5 आसान उपाय, जानें कैसे रखें ह... शरीयत में बहुविवाह का नियम: क्या एक मुस्लिम पुरुष 4 पत्नियों के होते हुए 5वीं शादी कर सकता है? जानें...
मध्यप्रदेश

बुरहानपुर में चार थानों और एसपी से मांगी जान की भीख, अंतत: हो गई हत्या

बुरहानपुर। मंगलवार शाम खकनार थाना क्षेत्र 35 वर्षीय सुभाष पवार की कुछ युवकों ने हत्या कर दी। नांदुरा खुर्द बंजारा टांडा के रहने वाले पवार पर शाम पौने छह बजे के आसपास कुल्हाड़ी व अन्य धारदार हथियारा से लैस करीब 6-7 युवक उसके घर में घुसे और दनादन वार कर सुभाष की जान ले ली। मृतक सुभाष की पत्नी डाली बाई और भाई विजय पवार ने बुधवार को पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

उन्होंने बताया कि मृतक सुभाष ने 15 दिसंबर को ही खकनार सहित चार थानों और एसपी देवेंद्र पाटीदार को आवेदन देकर जान की भीख मांगी थी। इस आवेदन में गांव के सात लोगों के नाम लिख कर उनसे जान का खतरा बताया था। साथ ही पुलिस से हस्तक्षेप कर जान बचाने की गुहार लगाई थी। मृतक और उसका परिवार खकनार थाना प्रभारी विनय आर्य से भी मिला था, लेकिन उन्होंने सुभाष को थाने से लौटा दिया था।

तीन आरोपितों को किया गिरफ्तार

हत्या की सूचना मिलने के बाद देर शाम खकनार थाना पुलिस बंजारा टांडा पहुंची और हत्या के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें संतोष पुत्र जैतिया बंजारा, पन्नालाल उर्फ राजाराम और लक्ष्मण उर्फ लच्छू पुल संतोष निवासी बड़ा टांडा शामिल हैं। मृतक सुभाष ने इनके अलावा चार अन्य लोगों इंदल पुत्र संतोष, रतिलाल पुत्र जैतिया, कैलाश पुत्र जैतिया औराहुल पुत्र रतिलाल के नाम अपने आवेदन में लिखे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें आरोपित नहीं बनाया है।

पंद्रह दिन पहले ही सूरत से लौटा

मृतक के स्वजन ने बताया कि आरोपितों और सुभाष के बीच करीब चार माह पहले भी विवाद हुआ था। जिस पर दोनों पक्षों के खिलाफ खकनार थाने में प्रकरण दर्ज किया गया था। विवाद शांत कराने के लिए परिवार के लोगों ने सुभाष को सूरत भेज दिया था। वहां वह काम करने लगा था। करीब पंद्रह दिन पहले ही सुभाष गांव लौटा था। इसके बाद से आरोपितों ने फिर उसे जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दिया था। जिसके चलते वह और परिवार दहशत में जी रहा था।

नांदुरा खुर्द में आपसी रंजिश के चलते एक युवक की हत्या की गई है। पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। आगे जांच की जा रही है।

देवेंद्र पाटीदार, पुलिस अधीक्षक

Related Articles

Back to top button