Bhind News: भिंड-इटावा चंबल पुल से आज पैदल भी नहीं निकल सकेंगे
भिंड। भिंड-इटावा नेशनल हाइवे 719 पर चंबल नदी के पुल पर मरम्मत के बाद आइआइटी कानपुर की सिविल इंजीनियर टीम पुल की भार क्षमता की जांच शुक्रवार को करेगी। इसके चलते सोमवार सुबह पांच बजे से चंबल पुल के वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह से रोक लगा दी जाएगी। राहगीरों के पैदल पुल पार करने पर भी पाबंदी लगाई गई है। 23 दिसंबर की सुबह सात बजे पुल से आवागमन शुरू हो सकेगा। पुल से भारी वाहनों का आवागमन कब से शुरू होगा। यह जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
बता दें, कि चंबल नदी के पुल पर लगातार भारी वाहन निकलने से पुल पर गड्ढे होने के साथ ही जर्जर हो गया है। उप्र लोकनिर्माण सेतु विभाग ने पुल की जांच की बाद इसे क्षतिग्रस्त घोषित कर भारी वाहनों के लिए अनुपयोगी बताया था। सात जून को चंबल पुल से भारी वाहनों के निकलने पर रोक लगा दी गई थी। ग्वालियर-इटावा हाइवे बनाने वाली पीएनसी कंपनी ने उप्र सरकार से मंजूरी लेकर पुल की जांच कराने के बाद करीब चार करोड़ रुपये खर्च कर पुल की मरम्मत कराई है।






